• img-fluid

    मप्र पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध शराब के 1100 केस, इंदौर-भोपाल में 40 से अधिक हुक्का लाउंज सील

  • October 09, 2022

    भोपाल। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने शनिवार को मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक (law and order review meeting) ली थी। इसमें अवैध नशे और हुक्का लाउंज (Illegal Drunk and Hookah Lounge) पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने सभी जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। सीएम से निर्देश मिलने के 24 घंटे में पुलिस ने 1100 अवैध शराब और नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ केस बनाए हैं। वहीं, भोपाल और इंदौर में 40 से अधिक हुक्का लाउंज को सील किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 100 के लगभग स्थानों पर दबिश देकर ड्रग्स जप्त करने के प्रकरण दर्ज किए हैं।

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्णय की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी तारीफ की है। बता दें उमा भारती प्रदेश में शराबबंदी की लगातार मांग कर रही हैं। उनकी मांग के बाद ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 2 अक्टूबर को नशामुक्ति अभियान शुरू किया है। इसके साथ ही उन्होंने नई शराब नीति में बदलाव का भी ऐलान किया है।


    उमा भारती ने भी नई शराब नीति नहीं आने तक 7 नवंबर से 14 जनवरी तक भवन या घर में नहीं रहने का ऐलान किया है। वे इस दौरान प्रदेश में भ्रमण करेंगी और शराब की दुकान या अहाते के सामने टेंट लगाकर रहेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को समीक्षा बैठक में कहा कि नशा हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। इसके बाद उन्होंने डीजीपी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

    Share:

    CM शिवराज के निर्देश पर पुलिस ने 79 ढाबों पर की छापेमारी, 80 लोगों पर केस दर्ज

    Sun Oct 9 , 2022
    खरगोन: खरगोन (Khargone) में पुलिस ने 50 ढाबों पर छापेमारी की है. साथ ही जिले के ढाबों और होटलों (Dhabas & Hotels) से 60 लोगों को पकड़ा है. अब तक जिले के 79 ढाबों पर छापेमारी की कार्रवाई (raid action) की जा चुकी है और 80 लोगों पर केस दर्ज किए गए हैं. बता दें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved