img-fluid

जाफर एक्सप्रेस पर हमले मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई, हमलावरों के चार मददगार गिरफ्तार

  • March 26, 2025

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान से जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बलूचिस्तान पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। उन पर 11 मार्च को बोलन जिले में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करने और 400 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाने में शामिल बलोच लड़ाकों की कथित तौर पर मदद करने का आरोप है।

    दरअसल, 11 मार्च को प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी से जुड़े लड़ाकों ने 440 यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 26 बंधकों की जान चली गई थी। सेना ने अगले दिन सभी 33 लड़ाकों को मार गिराया था और 354 बंधकों को बचा लिया था। तब से बलूचिस्तान में कई हमले हो चुके हैं।


    रिपोर्ट के मुताबिक, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक संयुक्त टीम जाफर एक्सप्रेस पर हमले की जांच कर रही है। इन चारों संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि हमलावरों की पहचान के प्रयास भी जारी हैं। हमले में मारे गए लड़ाकों के अवशेष फॉरेंसिक साइंस एजेंसी को भेजे गए हैं। हमलावरों की ओर से इस्तेमाल किए गए हथियार और संचार उपकरणों को जब्त कर लिया गया है और उन्हें विश्लेषण के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा हमलावरों के फिंगरप्रिंट पहचान के लिए राष्ट्रीय डेटाबेस प्राधिकरण को भेजे गए हैं।

    Share:

    भोपाल एयरपोर्ट पर पहली बार लैण्ड हुआ बोइंग 777-300 ईआर विमान

    Wed Mar 26 , 2025
    भोपाल। भोपाल (Bhopal) के राजा भोज विमानतल (Raja Bhoj Airport) ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का पहला एयरपोर्ट बन गया है, जहां कोड-ई श्रेणी के विशाल बोइंग 777-300ईआर विमान (Boeing 777-300 ER Aircraft) की सफल ट्रायल लैंडिंग (Trial Landing) और टेकऑफ किया गया। 25 मार्च को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved