मध्‍यप्रदेश

MP में खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, CM मोहन के निर्देश के बाद दर्ज हुए इतने मामले

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई (Action against mining mafia) के निर्देश दिए थे. सीएम के निर्देश के बाद ग्वालियर (Gwalior News) में खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई देखने को मिल रही है. ग्वालियर कलेक्टर के नेतृत्व में जनवरी 2024 से 26 जून 2024 तक अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के मामले में 165 से ज्यादा बड़ी कार्रवाई कर केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही अवैध खनन में लिप्त बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली, जेसीबी, पनडुब्बी जब्त की गई हैं.

दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी जिला प्रशासन प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. इसी कड़ी में ग्वालियर कलेक्टर ने सभी एसडीएम तहसीलदारों को अवैध खनन के खिलाफ निर्देश जारी किए थे. जिसके तहत आम लोग भी इस कार्रवाई से जुड़े और जनवरी 2024 से 26 जून 2024 तक ग्वालियर जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ रिकॉर्ड कार्रवाई की गई है. 6 महीने में 165 मामले दर्ज किए गए हैं.


जनवरी 2024 से जून 2024 तक अवैध उत्खनन के 22 अवैध परिवहन के 130 तथा अवैध भण्डारण के 13 प्रकरणों सहित कुल 165 प्रकरण दर्ज किए गए. अवैध उत्खनन के 22 प्रकरणों में से 17 में 1 करोड़ 23 लाख 56 हजार 850 रुपए का जुर्माना लगाया गया. अवैध परिवहन के 130 प्रकरणों में से 110 में 1 करोड़ 36 लाख 66 हजार 138 रुपए का जुर्माना लगाया गया. अवैध भण्डारण के 13 प्रकरणों में से 05 में 7 लाख 47 हजार 733 रुपए का जुर्माना लगाया गया.गौरतलब है कि ग्वालियर में खनन माफिया ने काफी आतंक मचा रखा था जिसके बाद सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए थे.

Share:

Next Post

सेंगोल की जगह संविधान की प्रति लगाने में क्या परेशानी है सरकार को - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

Thu Jun 27 , 2024
नई दिल्ली । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ( SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि सरकार (Government) को सेंगोल की जगह संविधान की प्रति लगाने में (In replacing Sengol with copy of the Constitution) क्या परेशानी है (What Problem does have) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सांसद आरके. चौधरी द्वारा […]