• img-fluid

    नशीला पदार्थ खिलाकर किया रेप, फिर मार डाला, सोनाली फोगाट के भाई का आरोप

  • August 24, 2022

    हिसार: सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के पीए पर गंभीर आरोप (serious allegations) लगे हैं. ये आरोप सोनाली फोगाट के छोटे भाई रिंकू ढाका (Rinku Dhaka) ने लगाए हैं. रिंकू ढाका ने पुलिस को दी लिखित शिकायत (written complaint) में ये आरोप लगाए हैं. सोनाली के भाई ने कहा कि उनकी बहन ने बताया था कि 3 साल पहले सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर मेरे साथ बार-बार दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया. वो उसे वीडिया वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था.

    वहीं सोनाली के भाई ने आरोप लगाया है कि सुधीर सांगवान ने उनकी बहन को ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया. वहीं उन्होंने कहा कि अगर तुमने किसी को कुछ बताया तो मैं तुम्हारा फिल्मी और राजनीतिक करियर खत्म कर दूंगा. जिसके बाद से उसने इतना दबाव बना दिया था कि सोनाली ने रिश्तेदारों और घरवालों से डर के कारण बातचीत करना कम कर दिया था.

    वहीं आरोप है कि सुधीर सांगवान सोनाली के फोन, प्रॉपर्टी के कागज, एटीएम और घर की चाबियां सुधीर अपने पास ही रखता था. वहीं सोनाली के भाई ने सुधीर सांगवान पर चोरी और खाने में मिलावट करने के भी आरोप लगाए है. भाई द्वारा पुलिस को दी शिकायत में ये खुलासा हुआ है.


    वहीं सोनाली फोगाट के छोटे भाई रिंकू ढाका ने गोवा पुलिस पर भी कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं. सोनाली फोगाट के भाई ने कहा कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. रिंकू ढाका ने गोवा में पुलिस स्टेशन के सामने खड़े होकर सोनाली के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर आकर ये बात कही. उन्होंने कहा कि यहां हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

    सोनाली फोगाट के भाई ने कहा कि हम बहुत परेशान हैं. गोवा प्रशासन सोया हुआ है. हम पुलिस स्टेशन के बाहर बारिश में भीग रहे हैं. वहीं अपराधी आराम से अंदर बैठे हुए हैं. उन्हें कुछ नहीं कहा जा रहा है. वो अंदर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं अपराधियों ने सोनाली के हिसार स्थित फार्म हाउस से लैपटॉप, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और डीवीआर सब चोरी कर लिए है. यहां अपराधियों के कहने पर सब कुछ मिटाया जा रहा है.

    Share:

    CM ने कहा, बाढ़ उतरते ही नुकसान का सर्वे कर दिलवाई जाएगी राहत राशि

    Wed Aug 24 , 2022
    भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश और बाढ़ (heavy rains and floods) की स्थिति के बाद जिन खेतों, घरों में पानी घुसा, फसलें बर्बाद हुई तथा कच्चे घरों और सामान का नुकसान हुआ है, उन्हें राहत राशि दिलवाई जाएगी। मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved