• img-fluid

    विवाहिता से बलात्कार, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, सोने का हार हड़पा

  • July 27, 2020

    भोपाल। हबीबगंज थाना इलाके में एक विवाहिता के साथ पति के मुह बोले भाई ने घर में बुलाकर बलात्कार कर दिया। आरोपी ने पीडि़ता की एक अश्लील वीडियों भी बना ली थी। बाद में बदनाम करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार ज्याती की। इतना ही नहीं बदमाश ने पीडि़ता का दो तोला वजनी सोने का हार भी हड़प लिया। युवक की आए दिन की हरकतों से तंग आकर महिला पति और ससुराल वालों को छोड़कर गुजरात स्थित मायके में रहने लगी थी। बदमाश वहां भी कॉल कर लगातार पीडि़ता को धमकाता और रकम की मांग करता था। जिसके बाद फरियादिया ने भोपाल आकर युवक के खिलाफ बलात्कार व ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

    पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय महिला मूलत: गुजरात की निवासी है। वर्ष 2011 में उसकी शादी भोपाल अरेरा कॉलोनी ई-6 स्थित एक कॉलोनी के रहने वाले युवक से हुई थी। आरोपी मुजम्मिल खान भी उसी इलाके में रहता है और महिला के पति का मुह बोला भाई है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में 19 अगस्त को मुजम्मिल ने उसे कॉल कर कहा की उसकी बुआ फरियादिया से मिलना चाहती हैं। उसे घर बुला रही हैं, जिसके बाद में पीडि़ता आरोपी के कहने पर आरोपी की बुआ के घर चली गई। जहां बुआ नहीं थीं और मुजम्मिल अकेला था। आरोपी ने वहां डरा धमकाकर उसके साथ में ज्यादती की। चोरी-छिपे उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
    पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पुराना अपराधी है, वह जान से मारने की धमकी देता था। जिससे डर कर वह बदमाश की मनमानी सहती रही। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने कई बार उसके साथ में ज्यादती की। ब्लैकमेल कर उसका दो तोला वजनी सोने का हार हड़प लिया। बाद में वीडियो की बात पति को बता दी। जिसके बाद में फरियादिया ससुराल छोड़कर गुजरात स्थित अपने मायके चली गई। पांच दिन पहले पीडि़ता भोपाल आई, उसने ससुराल वालों को आरोपी की करतूतों की जानकारी दी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी। तब पीडि़ता ने प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

    Share:

    पुलिस ने 15 हजार का ईनामी शातिर चोर पकडा 

    Mon Jul 27 , 2020
    मुरैना ! मुरैना शहर के पाश इलाके जीवाजीगंज में चोरी के उद्देश्य से घूम रहे शातिर चोर को पुलिस ने पकड लिया है । इस पर पुलिस ने 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था ः मुरैना कोतवाली पुलिस को आज सूचना मिली कि ईनामी शातिर चोर बलराम कुशवाहा शहर में घूम रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved