इंदौर। बायपास स्थित बेस्ट प्राइज के पास जिस युवती को हत्या कर फेंका गया था, उसकी शिनाख्ती हो गई है। युवती खरगोन की रहने वाली है, वह अकसर इंदौर आते रहती थी, उसे किसने और किन परिस्थितियों में मारा, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवती का दुष्कर्म नहीं हुआ था, सिर्फ गला काटकर हत्या की गई थी। जल्द हत्यारों तक पहुंचने का पुलिस दावा कर रही है।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि आज सुबह ही युवती के परिजनों का पता चल गया है। युवती मूल रूप से खरगोन की रहने वाली है। वह अक्सर इंदौर आती रहती थी, घरवालों के संपर्क में ज्यादा नहीं रहती थी। इंदौर से ही उसने आईटीआई किया है। उसके परिजनों को वारदात के बारे में जानकारी दे दी गई है, वे इंदौर पहुंच रहे हैं। युवती की शिनाख्ती के बाद अब पुलिस उसके परिजनों के बयान लेगी और यह पता लगाएगी कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में थी। पुलिस के लिए अब इस हत्या से पर्दा उठाने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, क्योंकि वह यहां किसके संपर्क में थी, यह परिजन जानते हैं।
मोबाइल नंबर से ही पता चल जाएगा कि कौन युवती को फेंककर गया
हत्यारे इतने शातिर थे कि मौका-ए-वारदात पर एक भी सबूत नहीं छोड़ा, लेकिन जैसे ही युवती की शिनाख्ती हुई उसके बाद पुलिस का दावा है कि परिजन मिलने के बाद अब युवती का मोबाइल नंबर भी हमें पता चल जाएगा। इस नंबर की डीटेल निकाली जाएगी, जिसमें उम्मीद है कि आखिरी बार वह किसके साथ थी और इंदौर में किस जगह निवास करती थी, सीसीटीवी कैमरों में अभी तक स्पष्ट फूटेज नहीं आए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved