• img-fluid

    पुलिस अफसरों को उलझाने वाली रेप पीडि़ता ने मुंह बोले भाई से बनाए संबंध

  • February 19, 2023

    • सीबीआई जांच में खुलासा, दुष्कर्म के आरोपियों से मैच नहीं हुआ डीएनए

    भोपाल। ग्वालियर के बहुचर्चित दुष्कर्म मामले में 2 साल बाद पीडि़ता की पोल खुल गई है। सीबीआई ने हाईकोर्ट में पेश की जांच रिपोर्ट में पीडि़त के आरोपों को खारिज कर दिया है। साथ ही जांच में तथ्य पेश किए हैं कि पीडि़ता का डीएनएस उसके मुंहबोले भाई से मैच हुआ है। आरेापियों से मैच नहीं हुआ है। ऐेसे में पीडि़ता ने घटना वाले दिन मुंहबोले भाई से ही संबंध बनाए थे। इस रेप केस की जांच में लापरवाही बरतने पर ग्वालियर हाईकोर्ट तत्कालीन पुलिस अफसर एवं थाना स्टाफ को रेंज से बाहर करने का आदेश दे चुका है। इसके बाद जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।



    सीबीआई ने जांच रिपोर्ट में पीडि़त पर ही जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, डीएनए भी पीडि़त के मुंहबोले भाई से मैच हुआ है। इससे यह माना जा रहा है कि घटना वाले दिन पीडि़त से उसके मुंहबोले भाई ने ही रिलेशन बनाए थे। सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट में पीडि़त के धमकाने और रेप के आरोप को खारिज कर दिया है। दुष्कर्म पीडि़त के आरोपों की पुष्टि के लिए सीबीआई नेसीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। घटना 31 जनवरी 2021 की रात सवा आठ बजे के लगभग होना बताई गई थी। इस दौरान रामवीर शर्मा (मुंहबोला भाई) पीडि़त के रूम से बाहर निकलता हुआ दिखा। कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि रामवीर और पीडि़त की घटना वाले दिन 30 बार बातचीत हुई। इस पर सीबीआई ने आरोपी आदित्य भदौरिया, उसके दोस्त के साथ पीडि़त के मुंहबोले भाई रामवीर शर्मा का भी डीएनए टेस्ट कराया। पीडि़त ने जिस रामवीर शर्मा को मुंहबोला भाई बताया, मौके से कलेक्ट सीमेन उसी के डीएनए से मैच हुए। इसी आधार पर माना जा रहा है कि पीडि़त ने रामवीर से ही रिलेशन बनाए थे।

    सीबीआई ने खोली पोल
    मुंहबोले भाई के सीमेन से डीएनए मैच, घटना वाले दिन 30 बार हुई बात
    हाईकोर्ट ने जांच में लापरवाही बरतने पर तत्कालीन (जनवरी 2021)एएसपी सुमन गुर्जर, सीएसपीआई मुरार आरएन पचौरी के तबादले के आदेश दिए थे। मुरार थाने के टीआई रहे अजय पवार,एसआई कीर्ति उपाध्याय पर एफआईअर के लिए कहा था। तत्कालीन एसआई सिरोल थाना प्रीति भार्गव के की भूमिका की जांच के लिए कहा था।

    Share:

    बोर्ड परीक्षा का काउंट डाउन शुरू, 24 से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेगी सामग्री

    Sun Feb 19 , 2023
    कॉपी-पेपर आए, केंद्राध्यक्षों की सूची जारी होगी भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी और हाईस्कूल परीक्षा के लिए काउंट डाउन शुरू हो गया है। परीक्षा में उपयोग होने वाले कॉपी और पेपर जिलों में पहुंचने लगे हैं। 24 और 25 फरवरी को परीक्षा केंद्रों के लिए परीक्षा सामग्री वितरित की जाएगी। वहीं प्रशासन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved