भोपाल। ग्वालियर के बहुचर्चित दुष्कर्म मामले में 2 साल बाद पीडि़ता की पोल खुल गई है। सीबीआई ने हाईकोर्ट में पेश की जांच रिपोर्ट में पीडि़त के आरोपों को खारिज कर दिया है। साथ ही जांच में तथ्य पेश किए हैं कि पीडि़ता का डीएनएस उसके मुंहबोले भाई से मैच हुआ है। आरेापियों से मैच नहीं हुआ है। ऐेसे में पीडि़ता ने घटना वाले दिन मुंहबोले भाई से ही संबंध बनाए थे। इस रेप केस की जांच में लापरवाही बरतने पर ग्वालियर हाईकोर्ट तत्कालीन पुलिस अफसर एवं थाना स्टाफ को रेंज से बाहर करने का आदेश दे चुका है। इसके बाद जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।
सीबीआई ने खोली पोल
मुंहबोले भाई के सीमेन से डीएनए मैच, घटना वाले दिन 30 बार हुई बात
हाईकोर्ट ने जांच में लापरवाही बरतने पर तत्कालीन (जनवरी 2021)एएसपी सुमन गुर्जर, सीएसपीआई मुरार आरएन पचौरी के तबादले के आदेश दिए थे। मुरार थाने के टीआई रहे अजय पवार,एसआई कीर्ति उपाध्याय पर एफआईअर के लिए कहा था। तत्कालीन एसआई सिरोल थाना प्रीति भार्गव के की भूमिका की जांच के लिए कहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved