भोपाल। निशातपुरा इलाके मेें रहने वाली एक युवती को घर में अकेला पाकर युवक ने पहली बार हवस का शिकार बनाया। बाद में आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती को चुप करा दिया। पिछले दिनों युवक ने युवती से छिपाकर दूसरी लड़की से निकाह कर लिया। यह बात जब युवती को पता चली तो उसने पुलिस को मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निशातपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय युवती गैस राहत कॉलोनी में रहती है। इसी कॉलोनी में सलमान नाम का युवक मीट की एक दुकान चलाता है। मोहल्ले के कई युवकों से उसकी दोस्ती है। युवती के भाई की भी सलमान से दोस्ती है। चार महीने पहले 25 जुलाई को सलमान युवती के घर पहुंचा था। उसने युवती से उसके भाई के बारे में पूछा तो युवती ने कहा कि भाई अभी घर पर नहीं। सलमान ने घर के बाकी लोगों के बारे में पूछा तो युवती ने कहा कि इस समय वह घर पर अकेली है। यह सुनते ही सलमान काम का बहाना करते घर के भीतर दाखिल हो गया। उसने दरवाजे अंदर से बंद करने के बाद युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने जब चिल्लाने की कोशिश की तो सलमान ने उसका मुंह दबा दिया। ज्यादती के बाद युवती ने जब पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो सलमान ने कहा कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा। युवती ने उस पर भरोसा किया तथा चुप रही। जुलाई के बाद से युवती ने कई बार सलमान से शादी करने को कहा लेकिन वह हर बार ही शादी की बात को टालता रहा। पिछले दिनों युवती को पता चला कि सलमान ने अक्टूबर महीने के आखिरी हफ्ते में बाड़ी में किसी दूसरी लड़की से निकाह कर लिया है और उसकी पत्नी अब उसके घर में ही रह रही है। शादी की बात को सलमान ने युवती से पूरी तरह से छिपा कर रखा था। कल युवती ने थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सलमान के खिलाफ घर में घुसकर बलात्कार करने का प्रकरण जर्द किया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved