• img-fluid

    सेना में अफसर बताकर महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर 14 लाख ऐंठे

  • October 31, 2022

    जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक जालसाज ने खुद को सेना में बड़ा पदाधिकारी बता कर महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से दुष्कर्म किया. आरोप यह भी है कि जालसाज ने शादी का झांसा देकर 14 लाख रुपए भी ऐंठ लिए और उसके बाद गायब हो गया. महिला ने कई बार उसके नंबर पर फोन करके संपर्क साधने की कोशिश की. लेकिन उसका नंबर लगातार ऑफ जा रहा था.

    महिला ने पुलिस में शिकायत की. फरारी के दौरान लगातार आरोपी ठिकाने बदलता रहा. ऐसे में पुलिस ने बैंक खातों की केवाईसी और आरोपी की आवाज के आधार पर उसकी गिरफ्तारी मैहर से की और जेल भेज दिया है. महिला प्रोफेसर की शिकायत पर लॉर्डगंज पुलिस ने आरोपी जालसाज खिलाफ धोखाधड़ी और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

    शादी का झांसा देकर बढ़ाई नजदिकियां
    मामला लॉर्डगंज थाना क्षेत्र का है. महिला सब इंस्पेक्टर संजय चंदेल ने बताया कि उमरिया में पदस्थ महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने अखबार में शादी का विज्ञापन दिया था, जिसे देखकर मैहर के रहने वाले एक जालसाज ने संपर्क किया. शादी का झांसा देकर महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से नजदिकियां बढ़ाई.


    कई दिन-रात फोन पर बातें चलती रहीं. आरोपी ने महिला प्रोफेसर से बैठकर बातें करने की इच्छा जाहिर की और मिलने के लिए जबलपुर बुला लिया. यहां आरोपी जालसाज महिला प्रोफेसर को होटल ले गया और बातों में फंसाकर दुष्कर्म किया. जिसके बाद यह सिलसिला कई बार चलता रहा.

    मकान के नाम पर ठगे 14 लाख, बैंक KYC के जरिए दबोचा गया
    इस बीच आरोपी ने जबलपुर के तिलहरी इलाके में मकान लेने का हवाला देकर महिला से 14 लाख की मांग की. यह रकम आरटीजीएस के जरिए जालसाज ने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद आरोपी ने महिला से संपर्क करना ही छोड़ दिया. यहां तक की उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था. महिला ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में की, लंबी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी का सुराग हासिल करते हुए उसे मैहर से दबोच लिया.

    पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम सुशील मौर्य है. फरारी के दौरान लगातार आरोपी अपने ठिकाने बदलता रहा. जांच अधिकारी के मुताबिक, बैंक खातों की केवाईसी और आरोपी की आवाज के आधार पर पुलिस को आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल हुई है.

    Share:

    26 अक्टूबर को ही बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के खोला गया था सस्पेंशन पुल

    Mon Oct 31 , 2022
    मोरबी । गुजरात में (In Gujarat) मच्छू नदी पर बने (Built on the River Machhu) सस्पेंशन पुल (Suspension Bridge) को 26 अक्टूबर को (On October 26) ही बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के (Without Fitness Certificate) खोला गया था (Was Opened) । इसे मरम्मत के लिए सात महीने पहले बंद कर दिया गया था। हादसे के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved