img-fluid

Keral की युवती के साथ Bhopal में Rape

April 04, 2021

  • शादी का झांसा देकर आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम

भोपाल। भोपाल (Bhopal) में रहकर प्राईवेट नौकरी (Private Job) कर रही केरल (Keral) की युवती के साथ एक युवक ने ज्यादती की। शादी का झांसा देते हुए वह उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पिछले दिनों जब उसने शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने मामले की शिकायत पुलिस (Police) को कर दी। पुलिस (Police) ने बलात्कार (Rape) का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय युवती अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) इलाके में रहती है। वह मूलत: केरल (Keral) की रहने वाली है तथा यहां पर प्राईवेट नौकरी (Private Job)  करती है। उसके घर के पास ही केरल (Keral) का एक और परिवार रहता है। एक ही राज्य का होने के कारण युवती का इस परिवार में आना-जाना था। इसी दौरान युवती की दोस्ती परिवार के बेटे हरिकृष्णा (Harikrishna) से हो गई। तीन साल पहले एक दिन युवती जब हरिकृष्णा (Harikrishna) के घर पहुंची तो उसके परिवार के लोग घर नहीं थे। सूनेपन का फायदा उठाते हुए युवक ने युवती के साथ ज्यादती की। इसके बाद उसने युवती किसी को कुछ भी न बताए इसलिए उसने युवती को शादी करने का झांसा दे दिया। जल्द ही शादी कर लेने का झांसा देते वह युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों युवती ने जब शादी करने के लिए दबाव डाला तो उसने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने युवक के परिवार वालों को पूरी बताई लेकिन उनकी ओर से भी उसे कोई सहयोग नहीं मिला। कल युवती ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Share:

रियल सोसिएदाद ने जीता Copa del Rey football tournament का खिताब

Sun Apr 4 , 2021
बार्सिलोना। रियल सोसिएदाद (Real Sociedad) ने कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब (Copa del re football tournament title) जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में सोसिएदाद ने एटलेटिक बिल्बाओ को 1-0 से हराकर तीसरी बार कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। एटलेटिक बिल्बाओ इससे पहले आखिरी बार 2015 में फाइनल में पहुंचा था […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved