विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है. बता दें कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी पर एक लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जो रिश्ते में उनकी भतीजी लगती है. जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, भाजपा नेता ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है. मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा है और सवाल किया है ‘यह कैसा बेटी बचाओ अभियान’ है. जानिए पूरा मामला.
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी पर एक लड़की ने दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए हैं, यह मामला नटेरन थाने में दर्ज हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच की और साक्ष्य मिलने पर मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि लड़की गांव की ही रहने वाली है जो रिश्ते में उनकी भतीजी लगती है.
इस मामले के बाद भाजपा को विपक्ष के तीखे हमलों का सामना करना पड़ रहा है, कांग्रेस नेत्री प्रियंका किरार ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह घटना भाजपा के ”बेटी बचाओ” अभियान की सच्चाई को उजागर करती है. साथ ही साथ कहा कि “यह कैसा बेटी बचाओ अभियान, जब भाजपा नेताओं के घर की बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैं? मामला दर्ज होने के बाद भाजपा नेता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved