img-fluid

कॉमेडियन और AAP नेता पर रेप का मामला दर्ज

March 16, 2023

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में कॉमेडियन (comedian) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता ख्याली के खिलाफ एक महिला ने रेप का मामला दर्ज (Rape case registered) करवाया है जहां महिला का आरोप है कि कॉमेडियन ने उसे और उसकी सहेली को फिल्म में काम दिलवाने के बहाने एक होटल में बुलाया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ की. वहीं महिला का आरोप है कि सहेली के कमरे से बाहर जाने पर ख्याली ने उसके साथ रेप भी किया.

जानकारी के मुताबिक जयपुर के मानसरोवर थाने में हनुमानगढ़ की रहने वाली 28 साल की पीड़ित ने रेप और सहेली से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि मामला 11 मार्च का है जहां महिला ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि 11 मार्च को उसको होटल में बुलाकर ख्याली ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद वह होटल से फरार हो गया.


पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि कॉमेडियन ने उसे मिलने के लिए बुलाया है और कहा कि राजस्थानी बोलने वाली लड़कियों की एक कॉमेडी शो के लिए आवश्यकता है और विक्की कौशल के साथ ‘रोला’ नाम की करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म उसे काम दिलाएगा. पीड़ित ने बताया कि कॉमेडियन ने सहेली को काम की बात करने के लिए मानसरोवर में एक होटल में बुलाया जहां होटल में जाने पर ख्याली अपने साथ दो टी-शर्ट, चॉकलेट और बीयर लेकर आया और जबरदस्ती उनसे गले मिलने लगा. वहीं कुछ देर बाद ख्याली उनके कमरे में आया और वह नशे में था.

पीड़िता ने बताया कि ख्याली ने जबरदस्ती उसे बीयर पिलाने की कोशिश की और नशे की हालत में वह सहेली को बार-बार छू रहा था. पीड़िता के मुताबिक उसकी सहेली के कमरे से जाने के बाद उसने कमरा अंदर से बंद कर लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा और उसके साथ जबरन रेप किया. वहीं सहेली के विरोध करने पर ख्याली उन्हें धमकी भी दी. वहीं इस पूरे मामले पर होटल मालिक का कहना है कि उन्होंने पुलिस को सारी जानकारी दे दी है. इसके अलावा मामले को लेकर मानसरोवर SHO दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि इस मामले की जांच एसआई वंदना नरूला कर रही है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Share:

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया MP का कुख्यात इनामी बदमाश

Thu Mar 16 , 2023
सतना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में बीते दिनों 15 लाख की डकैती (Robbery) को अंजाम दिया गया था. जिसमें शामिल कई अपराधियों की तलाश की जा रही थी. इसके तहत आज यूपी के जौनपुर ( jaunpur) जिले में सुभाष यादव गैंग के इनामी बदमाश आनंद पुलिस मुठभेड़ (police encounter) में मारा गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved