डेस्क। सोना तस्करी मामले में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रान्या राव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बेंगलुरु में 64वें सीसीएच सत्र न्यायालय ने सोना तस्करी की आरोपी रान्या राव की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अभिनेत्री को 12.56 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत द्वारा 14 मार्च को उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved