img-fluid

खुलेआम दीपिका के लिए रणवीर का छलका प्यार, स्टेज पर आते ही कह दी ऐसी बात

April 25, 2022


मुंबई: बॉलीवुड के पॉवर कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी उनके फैंस को खूब पसंद आती है. ये दोनों ना केवल ऑनस्क्रीन धमाल मचाते हैं बल्कि रियल लाइफ में भी एक साथ खूब मस्ती करते हुए स्पॉट होते हैं. अपनी आने वाली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) फिल्म के गाने ‘फाइयरक्रैकर’ (Firecracker Song) सॉन्ग को लॉन्च करने रणवीर सिंह पहुंचे. इस दौरान रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए ऐसी बात कह दी जिसे जानकर एक्ट्रेस खुशी से फूले नहीं समाएंगी.

दीपिका को बताया घर की लक्ष्मी
‘फायरक्रैकर’ (Firecracker Song Launch) सॉन्ग लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फन मूड में नजर आए. एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रणवीर सिंह ने पहले तो किसी से शादी को लेकर सवाल पूछा, एक्टर को सामने से जैसे ही जवाब मिला की उसकी शादी नहीं हुई है तो रणवीर ने तुरंत कहा- ‘लकी मैन. एक्टर के ये कहते ही सभी हंसने लगे. इसके बाद रणवीर सिंह ने कहा- लकी तो मैं हूं. मेरे घर में लक्ष्मी है. जय झूलेलाल, जय झूलेलाल.’


हुए 10 साल
रणवीर ने आगे कहा- ‘जब से बेबी मेरी लाइफ में आई है तब से जो मैंने पटरी पकड़ी है. 2012…तो अब मुझे और मेरी बेबी को साथ में 10 साल हो चुके हैं.’

वो है मेरी फायरक्रैकर
इसके बाद रणवीर ने कहा कि ‘वो मेरी फायरक्रैकर है. इस बात से सभी सहमत होंगे कि वो फायरक्रैकर है. 2012 यार, सोचो 10 साल हो गए. क्या लक है मेरा. जब से मेरी लाइफ में आई मैंने पटरी पकड़ी, और फिर पटरी पकड़कर जो स्पीड पकड़ा भाई ने.’

सेल्फी लेने वालों पर रणवीर ने कही ये बात
फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्टूडेंट फैंस ने उन्हें घेर लिया. हर कोई रणवीर के साथ सेल्फी खींचना चाहता था. बड़ी मुश्किल से रणवीर फिर से स्टेज पर पहुंचे और उन्होंने कहा- ‘आपको पता है एक समय था जब हम लोग लोगों से मिलते थे. हाथ मिलाते थे झप्पी लेते थे,पप्पी लेते थे.आज के जमाने में किसी को न हाथ मिलना है,न गले लगाना है. सिर्फ सेल्फी चाहिए लोगों को सिर्फ सेल्फी.’

Share:

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस से हुई ये 3 बड़ी गलती, इसलिए नहीं थम रहा हार का सिलसिला

Mon Apr 25 , 2022
मुंबई: IPL 2022 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indias) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. आईपीएल 2022 में मुंबई टीम को लगातार 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीम है. आईपीएल 2022 में मुंबई से तीन बड़ी चूक हुई, जिसकी वजह से मुंबई को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved