img-fluid

‘द बिग पिक्चर’ से Ranveer Singh बदलेंगे लोगों की किस्मत

October 07, 2021

मुंबई। बुधवार को मुंबई में दो नये टीवी शो लॉन्च हुए- द बिग पिक्चर(The Big Picture) और इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 2 (India’s Best Dancer Season 2)। ख़ास बात यह है कि दोनों शोज़ का प्रसारण अलग-अलग टीवी चैनलों पर एक ही शुरू होगा। 16 अक्टूबर से द बिग पिक्चर (The Big Picture) कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा, जबकि इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2 (India’s Best Dancer Season 2) सोनी टीवी पर आएगा।
द बिग पिक्चर (The Big Picture) से रणवीर सिंह (Ranveer singh) बतौर होस्ट छोटे पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। शो के विधिवत लॉन्च कार्यक्रम में रणवीर सिंह (Ranveer singh) ने ग्रैंड एंट्री ली और अपनी फ़िल्मों के गानों पर परफॉर्म किया। शो के दौरान रणवीर सिंह (Ranveer singh) ने फैंस से इंटरेक्शन भी किया। कुछ ख़ास प्रतिभागियों के साथ शो खेला गया। रणवीर सिंह (Ranveer singh) अपने शो की घोषणा करने बिग बॉस 15 के प्रीमियर एपिसोड में भी गये थे, जहां सलमान ख़ान (Salman Khan) के साथ उन्होंने ख़ूब मस्ती की थी।



द बिग पिक्चर (The Big Picture) एक ऐसा गेम शो है, जिसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की जनरल नॉलेज के साथ पिक्टोरियल मेमोरी की परीक्षा ली जाएगी। कंटेस्टेंट्स को 12 चित्र और दृश्य संबंधी सवालों के जवाब देने होंगे। सही जवाब देने वाले को इनामी राशि दी जाएगी। कंटेस्टेंट्स यह खेल पार्टनर्स के साथ खेल सकते हैं, जिन्हें लाइफ़लाइन कहा गया है। यह खेल घर बैठे-बैठे भी खेला जा सकेगा। द बिग पिक्चर 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और वीकेंड्स पर शनिवार और रविवार को प्रसारित होगा। इसका प्रसारण समय बिग बॉस 15 से ठीक पहले रात 8 बजे रखा गया है।

‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2’ खोजेगा बेस्ट का नेक्स्ट अवतार
इंडियाज़ बेस्ट डांसर- सीजन 2 के प्रमोशन के लिए होस्ट मनीष पॉल(Manish Paul) ने प्रतिभागियों के साथ दिल्ली का दौरा किया, जहां शो के बारे में बात की। शो को मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस जज कर रहे हैं। मेगा ऑडिशन के दूसरे चरण में चुने गए कंटेस्टेंट्स अगले राउंड में जाने के लिए जोड़ियों और तिकड़ियों में मुक़ाबला करेंगे।
इसके बाद ग्रैंड प्रीमियर में जज टॉप 12 कंटेस्टेंट्स को बेस्ट 12 के रूप में घोषित करेंगे, जिनके पास आगे के सफ़र के लिए अपना-अपना एक मेंटर होगा। इन 12 प्रतियोगियों को इंडियाज़ बेस्ट डांसर का खिताब जीतने के करीब पहुंचने के लिए हर हफ्ते जजों और दर्शकों को समान रूप से प्रभावित करना होगा। शो 16 अक्टूबर से हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

Share:

Mumbai Drugs Case : नवाब मलिक ने कहा- आर्यन खान की गिरफ्तारी के समय BJP नेता भी था मौजूद, जाने NCB ने सफाई में क्‍या कहा ?

Thu Oct 7 , 2021
मुंबई । महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार को आर्यन खान को लेकर एनसीबी पर हमला बोला और कहा कि 2 अक्टूबर को आर्यन के साथ दिखने वाला व्यक्ति मोहन भानुशाली है, जो बीजेपी का कार्यकर्ता है। एनसीबी की तरफ से नवाब मलिक के आरोपों पर जो सफाई दी गई, उसका अपरोक्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved