मुंबई (Mumbai)। स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) की सक्सेस के बाद से ही दर्शकों में ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa The Rule) को लेकर तगड़ी एक्साइटमेंट है और फिल्म के बारे में फैन्स अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं। ऐसे में अब पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है और कहा जा रहा है कि फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की एंट्री हो गई है। रणवीर के किरदार की भी डिटेल्स सामने आई हैं।
क्या हो सकता है रणवीर का किरदार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 में रणवीर सिंह की एंट्री हो गई है और फिल्म में वो पुलिस के रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा की मुलाकात एक पुलिसवाले से होगी, जो रणवीर रहेंगे और इसके बाद फिल्म में काफी बदलाव आएगा। फिल्म के प्लॉट में चेंज से लेकर ढेर सारा एक्शन और ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। हालांकि पुख्ता तौर पर इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।
पुष्पा 2 करेगी रिकॉर्ड तोड़ कमाई?
बता दें कि पुष्पा 2 का टीजर और एक पोस्टर कुछ वक्त पहले रिलीज किया गया था। इस पोस्टर और टीजर से फैन्स के बीच पुष्पा 2 को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गया था। फिल्म के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन के साथ ही साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल प्रमुख किरदारों में थे। फिल्म के हिंदी वर्जन ने करीब 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे पार्ट को लेकर उम्मीद है कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved