• img-fluid

    Casting Couch पर Ranveer Singh बोले- मैं भी हो चुका है शिकार, उसने कहा बस एक बार छुओ न

  • April 26, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड में एक्ट्रेस (Bollywood Actress) अक्सर कास्टिंग काउच (Casting Couch) का शिकार होती हैं. आज कल कई एक्ट्रेस मुखर होकर बड़ी बेबाकी से अपनी बात भी लोगों के सामने रख रही हैं, लेकिन ऐसा सिर्फ लड़कियों के साथ नहीं होता है. बॉलीवुड के सफल अभिनेता भी कास्टिंग काउच (Casting Couch) का शिकार हो चुके हैं. एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी कास्टिंग काउच (Casting Couch) का शिकार हुए. उन्होंने ये किस्सा भी खुद ही सुनाया और कहा कि कास्टिंग काउच (Casting Couch) बॉलीवुड से जुड़ी एक सच्चाई है.
    दरअसल, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने स्ट्रगल के दिनों में कास्टिंग काउच (Casting Couch) का शिकार हुए थे. एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने अपने साथ हुई इस घटना जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें मुलाकात से पहले बताया गया कि वो एक सज्जन व्यक्ति हैं. रणवीर का कहना था कि उस शख्स ने उनका पोर्टफोलियो एक बार भी नहीं देखा.



    रणवीर (Ranveer Singh) ने कहा, ‘मैं बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुका था. इसलिए मुझे पता था कि 500 पन्ने के पोर्टफोलियो पर कोई नजर भी नहीं डालता. इसलिए मैंने एक बहुत इंप्रेसिव पोर्टफोलियो डिजाइन किया था, जिसे कोई भी कम से कम एक बार तो देखेगा ही, पर उन्होंने एक नजर भी नहीं डाली.’
    रणवीर (Ranveer Singh) आगे बताते हैं कि उसने कहा कि शोबिज की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए स्मार्ट और सेक्सी होना जरूरी है. इस बातचीत के बीच उस शख्स ने रणवीर से कहा कि आगे आकर एक बार छुओ न, जिस पर रणवीर ने साफ इंकार किया. वो शख्स लगातार दबाव बनाता रहा और जब रणवीर सख्ती से मना किया तो वो रूठ गया, रणवीर कहते हैं, ‘वो ऐसे रूठ गया मानो जैसे किसी आशिक का दिल टूट गया हो.’
    रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बाद कई स्ट्रगलर्स से ये बात साझा की और अपना एक्सपीरियंस बताया, जिस पर उन्होंने भी रणवीर जैसा ही रिएक्शन दिया. साथ ही रणवीर को बताया कि उनकी भी उस शख्स के साथ मुलाकात वैसी ही रही है और वे भी कास्टिंग काउच (Casting Couch) का शिकार हो चुके हैं.

    Share:

    कल है चैत्र पूर्णिमा, हिंदू धर्म में विशेष महत्‍व, जानें कैसे करें पूजा

    Mon Apr 26 , 2021
    हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व (Special importance) होता है। चैत्र पूर्णिमा हिंदू नववर्ष की प्रथम पूर्णिमा होती है। इसी पावन दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव (Birthday) भी मनाया जाता है। इसी दिन हनुमान जी (Hanuman ji) ने माता अंजनी की कोख से जन्म लिया था। हनुमान जी का जन्मोत्सव होने से इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved