नई दिल्ली (New Dehli)। रणवीर सिंह उन एक्टर्स में से हैं जो एक्सपैरिमेंट (experiment)करने में विश्वास रखते हैं। कई बार वह कुछ ऐसा करते हैं जिसके बारे में कोई सोच (any thought)भी नहीं सकता जैसे कि हाल ही में किया उनका पॉर्न स्टार जॉनी सिन्स (porn star johnny sins)के साथ विज्ञापन। क्या आप जानते हैं कि रणवीर ने खुद इस विज्ञापन के लिए जॉनी को कॉन्टैक्ट किया था। अब रणवीर ने कैसे जॉनी को इस विज्ञापन में काम करने का ऑफर दिया और कैसे उन्हें करने के लिए मनाया यह आपको बताते हैं।
रणवीर ने किया जॉनी को कॉन्टैक्ट
अब यह तो आप जानते हैं कि रणवीर का यह विज्ञापन सेक्शुअल हेल्थ से जुड़ी टैबलेट्स का है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक जब रणवीर को इसका ऑफर मिला तो वह इसके लिए तुरंत तैयार थे और जब उन्हें पता चला कि इसमें जॉनी सिन्स को भी जोड़े जाने की बात हो रही है तो उनकी एक्साइटमेंट और बढ़ गई। जब विज्ञापन कंपनी सोच ही रही थी कि जॉनी से कैसे बात की जाए तभी रणवीर ने अपनी टीम को जॉनी को इंस्टाग्राम पर कॉन्टैक्ट करने को कहा। इसके 1 हफ्ते बाद ही जॉनी ने अपना कॉन्टैक्ट साइन कर लिया।
रणवर ने क्या बात की
वेबसाइट के मुताबिक रणवीर ने पहले जॉनी से कुछ कॉमन टॉपिक्स के बारे में बात की। एक-दूसरे के काम के बारे में डिस्कस किया। इसके बाद रणवीर ने भारत में सेक्शुअल स्वास्थ्य के सामाजिक मुद्दे पर जोर दिया। जॉनी तुरंत मान गए और उन्होंने विज्ञापन करने के लिए हां कह दिया।
जॉनी फिर 2 दिन के लिए भारत आए और शूट किया। अब रणवीर और जॉनी का यह विज्ञापन काफी चर्चा में है और अब तक इसे अच्छा ही रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि जिस तरह से यह विज्ञापन बना है यानी टीवी शोज को लेकर, इससे टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई खफा हैं। रश्मि का आरोप है कि इस विज्ञापन के जरिए उन्होंने टीवी इंडस्ट्री और यहां काम करने वाले लोगों का अपमान किया है। यह विज्ञापन टीवी इंडस्ट्री पर तमाचा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved