img-fluid

Ranveer Singh ने वैनिटी में किया है सेक्स, Karan Johar बोले- मैंने कभी ट्राई नहीं किया

July 08, 2022


नई दिल्ली: कॉफी विद करण सीजन 7 के पहले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का स्वैग छाया. रणवीर ने अपने बेबाक जवाबों से फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. सुहागरात का सीक्रेट हो, सेक्स प्लेलिस्ट सुनने की बात हो या वैनिटी वैन में क्विकी (quickie) होना… रणवीर सिंह ने बैंगऑन सच्चाई के साथ करण के तीखे सवालों के जवाब दिए.

वैनिटी वैन में रणवीर का रोमांस
रणवीर सिंह ने कॉफी बिंगो सेशन में कई सीक्रेट्स खोले, जिनके बारे में बात करने से सेलेब्स बचते हैं. यहां रणवीर ने कबूला कि उन्होंने शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन में सेक्स किया है. रणवीर का ये सीक्रेट जानने के बाद करण जौहर शॉक्ड रह गए. उन्होंने रणवीर से तुरंत पूछ डाला, ये कैसे हुआ? क्या तुम्हें डर नहीं लगा कि कोई वैनिटी में आ जाएगा. मैं सिक्योरिटी की बात कर रहा हूं. तब आलिया ने कहा कि अंदर से दरवाजा लॉक किया होगा. फिर रणवीर बोले- ऐसा करने में रिस्क होता है, लेकिन ये एक्साइटिंग है.


रणवीर का जवाब सुन करण जौहर ने कहा- लवली, मैंने कभी ट्राई नहीं किया. अब रणवीर सिंह का ये जवाब वाकई काफी बोल्ड था. लेकिन रणवीर तो रणवीर हैं, वो जैसे हैं बेखौफ हैं, लोगों की जजमेंट की चिंता नहीं करते. रणवीर ने अपनी मौजूदगी से करण जौहर के शो में चार चांद लगाए. एक्टर ने शो को एंटरटेनिंग बनाया.

दीपिका-आलिया में क्या है फर्क?
रैपिड फायर राउंड में रणवीर से दीपिका और आलिया में एक बड़ा फर्क बताने को कहा गया. जवाब में रणबीर ने कहा आलिया को ज्यादा लैंग्वेज Proficiency है वहीं दीपिका के पास फिजीकल stature ज्यादा है. अपनी बारी आने पर आलिया ने रणबीर-रणवीर में फर्क बताते हुए कहा- रणवीर के पास linguistic Ability (हर भाषा में बोलने की क्षमता) और स्ट्रेंथ है. वहीं रणबीर समय के पाबंद हैं. वे काफी सरलता के साथ डांस करते हैं.

Share:

सिटी ऑफ लव में Saba Azad के लिए फोटोग्राफर बने ऋतिक रोशन, यूजर्स बोले- हर कोई...

Fri Jul 8 , 2022
डेस्क। बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन सबा आजाद संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। कुछ समय पहले करण जौहर की पार्टी में दोनों साथ में पहुंचे थे। खास बात थी कि दोनों ही ब्लैक आउटफिट में थे। पार्टी में इनकी केमिस्ट्री ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved