मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का जन्म (Birthday) 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता जगजीत सिंह भवनानी बिजनेसमैन और मां अंजू भवनानी होममेकर हैं. उनकी बड़ी बहन का नाम रितिका भवनानी है. उनका परिवार भारत विभाजन के समय कराची से मुंबई शिफ्ट हो गया था. रणवीर सिंह ने 14-15 नवंबर 2018 को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से इटली के लेक कोमो में शादी की थी.
रणवीर सिंह युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे एक्टर्स में की जाती है. उन्होंने शुरुआती पढ़ाई मुंबई की लर्नर्स अकादमी से की है. उसके बाद मुंबई के ही एच.आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से आगे की पढ़ाई की थी. रणवीर सिंह ने अमेरिका के ब्लूमिंगटन में स्थित इंडियाना यूनिवर्सिटी से आर्ट्स विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
रणवीर सिंह ने साल 2010 में बॉलीवुड फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. वह सोनम कपूर, रिया कपूर, हर्षवर्धन कपूर के ममेरे भाई हैं. रणवीर बचपन से एक्टर ही बनना चाहते थे. उन्होंने स्कूल के दिनों से ही ड्रामा आदि में भाग लेना शुरू कर दिया था. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उन्होंने कुछ ऐड एजेंसी के लिए कॉपीराइटर के तौर पर भी काम किया है.
रणवीर सिंह अपने अजब-गजब फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. रणवीर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनके 40 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ भी खूब फोटोज़ शेयर करते रहते हैं. रणवीर सिंह अपने किरदारों के लिए बहुत मेहनत करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved