नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के गेम शो ‘द बिग पिक्चर’ को बहुत पसंद किया जाता है. शो में अक्सर सेलेब्स आते रहते हैं, लेकिन इस बार रणवीर सिंह के शो में गोविंदा पहुंचे हैं, जिसे वह भगवान मानते हैं. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह, गोविंदा (Govinda) से मिलकर बहुत इमोशनल हो जाते हैं.
गोविंदा के पैरों पर गिर पड़े रणवीर सिंह
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘द बिग पिक्चर’ का एक प्रोमो शेयर किया गया है. वीडियो में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ऑडियंस से गोविंदा को इंट्रोड्यूस कराते हुए उन्हें अपना भगवान बताते हैं. वह गोविंदा को देखकर बहुत इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इतना ही नहीं जैसे ही गोविंदा (Govinda) स्टेज पर पहुंचते हैं तो रणवीर उनके पैरों पर गिर जाते हैं. शो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गोविंदा के साथ जमकर किया डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh), गोविंदा के 90 दशक के कई गानों पर उनके साथ जमकर डांस करते हैं. वह उनकी फिल्मों के कई मशहूर डायलॉग बोलते हैं, जिसमें गोविंदा भी उनका साथ देते हैं. मालूम हो कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म ‘किल दिल’ में गोविंदा (Govinda) के साथ काम कर चुके हैं. यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी, जिसमें गोविंदा ने निगेटिव किरदार निभाया था.
View this post on Instagram
रणवीर सिंह की फिल्में
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही उनकी फिल्म फिल्म ’83’ रिलीज हुई है. इस फिल्म में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया है. दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, जो कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया में रोल में नजर आई हैं. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है.
हालांकि, यह बिग बजट फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर खरी नहीं उतर पाईं. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग की शूटिंग को लेकर बिजी चल रहे हैं. इसके अलावा वह ‘सर्कस’ और ‘जयेशभाई जोरदार’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved