मुंबई (Mumbai)। दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में खुलासा किया कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में उनके ऑफिस में उनसे मिलने आए थे. उनकी मुलाकात के बाद, कई लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि कि रणवीर को भारत के ऑरिजनल सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) का किरदार निभाएंगे. 90 के दशक में ‘शक्तिमान’ सबसे चर्चित टीवी शो रहा है. शक्तिमान का टाइटल रोल मुकेश खन्ना ने निभाया. मुकेश ने अब एक वीडियो मैसेज जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि रणवीर सिंह सुपरहीरो फिल्म ‘शक्तिमान’ में हीरो होंगे.
रणवीर सिंह नहीं बनेंगे ‘शक्तिमान’
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, “मैं आपको बता दूं कि मैंने यह सब कहा है लेकिन मैंने कभी भी ये नहीं कहा कि वह शक्तिमान का रोल करने जा रहे हैं. नोट कर लें.” इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “क्या रणवीर सिंह बनेंगे शक्तिमान ?? क्या मैंने ऐसा कुछ कहा!!!”
वहीं, मुकेश खन्ना ने अपने पिछले वीडियो में अपने फैंस का आभार जताया जिन्होंने उन्हें ‘शक्तिमान’ के रोल निभाने के लिए विद्युत जामवाल, मोहित रैना, रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और राम चरण समेत कई कलाकार के सुझाव दिए. वह इस बात से खास तौर पर प्रभावित हुए कि वर्षों बीत जाने के बाद भी कुछ फैंस ने उन्हें दोबारा से शक्तिमान के ररूप में देखने की इच्छा जताई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved