img-fluid

रणवीर सिंह ने नई फिल्म का किया ऐलान, कई दिग्गज सितारे आएंगे नजर

July 30, 2024

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लेकर बीते कुछ दिनों से खबर चल रही थी कि वह बड़े स्केल की थ्रिलर फिल्म (thriller film) बनाने जा रहे हैं. बताया जा रहा था कि ये एक बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म होने वाली है. वहीं अब रणवीर सिंह ने खुद ऑफिशियली इस फिल्म को अनाउंस कर दिया. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो कोलाज शेयर किया है. जिसमें उनके साथ कई बड़े एक्टर्स नजर आए साथ ही रणवीर ने बताया कि इस बार ऐसा सिनेमैटिक अनुभव मिलेगा जैसा पहले कभी नहीं देखा होगा.



रणवीर सिंह ने बड़ी फिल्म का किया ऐलान
रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो कोलाज शेयर किया है, उसमें उनके साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आर माधवन (R. Madhavan), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) जैसे एक्टर्स नज़र आ रहे हैं. इसकी के साथ फोटो में आदित्य धर (Aditya Dhar) भी हैं, जो इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. रणवीर ने कैप्शन में लिखा- ‘यह मेरे फैंस के लिए है, जो मेरे साथ काफी धैर्यवान रहे और पिछले कुछ समय से इस तरह की फिल्म की डिमांड कर रहे थे.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)


आपने पहले कभी ना देखा हो- रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने कैप्शन में आगे लिखा- ‘मैं आप लोगों से बहुत प्यार करता हूं और वादा करता हूं कि इस बार ऐसा सिनेमैटिक अनुभव मिलेगा जैसा आपने पहले कभी ना देखा हो. आपकी दुआओं के साथ हम ये बड़ी फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. इस बार ये पर्सनल है.’ बता दें, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद से दर्शकों को एक्टर की नई फिल्म का इंतजार है. वही अब रणवीर सिंह ने अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. वर्कफ्रेंट की बात करे तो रणवीर जल्द डॉन 3 (Don 3) में नजर आएंगे.

Share:

कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली-देहरादून हाईवे पूरी तरह बंद, ऑटो-ई रिक्शा पर भी रोक

Tue Jul 30 , 2024
देहरादून (Dehradun) । कांवड़ियों (Kanwaria) की भीड़ को देखते हुए दिल्ली-देहरादून हाईवे (Delhi-Dehradun Highway) को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। हाईवे पर दोनों ओर के रास्ते कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेंगे। 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) शुरू होने के बाद स्थानीय स्तर पर डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया था। 25 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved