• img-fluid

    Ransomware Attack: इन बैंकों के UPI पेमेंट सिस्टम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, जानें पूरा मामला

  • August 01, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नोटिस जारी करके बताया है कि कुछ बैंकों के UPI, IPMS और अन्य पेमेंट सिस्टम अस्थायी रूप से ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। क्योंकि, कई बैंकों को सर्विस देने वाले C-Edge Technologies सिस्टम पर ‘रैनसमवेयर’ का हमला हुआ है। सी-एज टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एक ज्वाइंट वेंचर है।

    एनपीसीआई ने 31 जुलाई की शाम 6.39 बजे सोशल मीडिया पर एक नोटिस में कहा, “पेमेंट ईको सिस्टम पर बड़े इम्पैक्ट को रोकने के लिए, सी-एज टेक्नोलॉजीज को NPCI द्वारा संचालित रिटेल पेमेंट सिस्टम तक पहुंचने से अस्थायी रूप से अलग कर दिया है। C-Edge द्वारा सेवा प्राप्त बैंकों के ग्राहक इस अवधि के दौरान पेमेंट सिस्टम तक नहीं पहुंच पाएंगे।”

    कौन-कौन से बैंक प्रभावित


    खबर मुताबिक एनपीसीआई ने कहा, “एनपीसीआई के संज्ञान में यह बात आई है कि सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को सेवाएं देने वाली टेक सर्विस प्रोवाइडर सी-एज टेक्नोलॉजीज पर रैनसमवेयर हमला हुआ है, जिससे उनके कुछ सिस्टम प्रभावित हुए हैं। सी-एज टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर युद्धस्तर पर बहाली का काम चल रहा है और आवश्यक सुरक्षा समीक्षा की जा रही है। प्रभावित बैंकों से जल्द से जल्द संपर्क बहाल कर दिया जाएगा।”

    क्या है रैंसमवेयर अटैक

    एसोसिएशन ऑफ सर्टिफाइड फाइनेंशियल क्राइम स्पेशलिस्ट्स (एसीएफसीएस) की कार्यकारी सदस्य शीतल आर भारद्वाज के अनुसार, “रैंसमवेयर हमला एक प्रकार का साइबर हमला है, जिसमें मैलवेयर पीड़ित के डेटा को एन्क्रिप्ट कर देता है या उन्हें उनके सिस्टम से लॉक कर देता है। फिर हमलावर डेटा या सिस्टम तक पहुंच बहाल करने के बदले में फिरौती की मांग करते हैं।”

    Share:

    नर्सरी के बच्चे ने तीसरी क्लास के छात्र को मारी गोली

    Thu Aug 1 , 2024
    पटना (Patna)। बिहार के सुपौल जिले (Supaul district of Bihar) में नर्सरी के बच्चे द्वारा तीसरी कक्षा के छात्र पर स्कूल (School) में गोली चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस इस जानलेवा हमले के पीछे का कारण जानने में जुटी हुई है कि आखिर बच्चे ने गोली क्यों चलाई (the child shot)। घटना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved