• img-fluid

    थानों में दर्ज होने वाले अपराधों में कितनी कार्रवाई इस हिसाब से होगी थानों की रैंकिंग

  • June 05, 2022

    • विजय नगर थाना रैंकिंग में फिसड्डी, परदेशीपुरा नंबर वन रहा

    इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद अपराधों पर नियंत्रण के लिए अफसर नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। इसके चलते झोन 2 के अफसरों ने अपने क्षेत्र के सात थानों की रैंकिंग के लिए नए मापदंड तय किए हैं। जिस थाने में जितने अपराध दर्ज होते हैं उसके रेशो में थाने ने कितने लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है इस हिसाब से उसकी रैंकिंग होगी। इसमें विजय नगर थाना फिसड्डी रहा।


    झोन 2 के डीसीपी संपत उपाध्याय और एडीसीपी राजेश व्यास ने थानों के कामों पर निगरानी रखने के लिए यह प्रयोग शुरू किया है। विजय नगर को पोस्टिंग के हिसाब से नंबर वन माना जाता है तो परदेशीपुरा को कमजोर, लेकिन इस रैंकिंग में विजय नगर फिसड्डी रहा। इस थाने ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई 110, 151, जिलाबदर, रासुका, 107-16 में केवल एक प्रतिशत से कम कार्रवाई की, जबकि परदेशीपुरा ने 78 प्रतिशत। विजय नगर में अब तक 550 से अधिक केस दर्ज हुए हैं, जबकि परदेशीपुरा में दो सौ के लगभग। इस हिसाब से उसने अच्छी कार्रवाई की है। इसके पहले थानों से पूछ जाता था कि इस माह कितनी कार्रवाई की है, लेकिन अब थानों में दर्ज अपराधों के रेशो में कितनी कार्रवाई हुई है इसके हिसाब से उनकी रैंकिंग तय की जा रही है।

    Share:

    गांधी भवन में ऐसी भीड़ उमड़ी कि नेता मीटिंग तक नहीं कर पाए

    Sun Jun 5 , 2022
    सज्जन वर्मा के सामने ही नारेबाजी, दावेदारों ने घेरे रखा विनय आए और निकल गए इंदौर। कल गांधी भवन में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के पहुंचने पर इतनी भीड़ उमड़ी कि उसे संभाला नहीं जा सका। वर्मा प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे तो वहां भी दावेदार अपना बायोडाटा लेकर घुस गए। कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved