बैंगलुरु। रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच (Ranji Trophy final matches) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने मुम्बई (Mumbai) के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में शनिवार को चौथे दिन मध्य प्रदेश ने पहली पारी में मुम्बई के 374 रनों के जवाब में 536 रन बनाकर 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक शनिवार को मप्र ने मुम्बई की दूसरी पारी में 113 रन पर दो विकेट भी झटक लिये। मुम्बई अभी भी मप्र से 49 रन पीछे है और उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 67 रन बनाने वाले रजत पाटीदार ने चौथे दिन अपना शतक पूरा किया। वह इस फाइनल में मध्य प्रदेश की तरफ से शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले यश दुबे (133) और शिवम शर्मा (116) ने शतक जमाए थे। रजत 20 चौकों की मदद से 219 गेंदों पर 122 रन बनाकर पवैलियन लौटे। उन्होंने आदित्य श्रीवास्तव (25) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। मप्र के पुछल्ले बल्लेबाज सारांश जैन ने भी मुंबई के गेंदबाजों को खूब परेशान किया और 97 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली। सारांश ने अपनी पारी में सात चौके लगाए। मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 536 रन बनाए।
मुंबई की तरफ से शम्स मुलानी ने सबसे अधिक पांच विकेट लिये। मुलानी ने 63.2 ओवर्स की गेंदबाजी करते हुए 173 रन खर्च किए थे। तुषार देशपांडे ने 36 ओवर में 116 रन देकर तीन विकेट लिये। मोहित अवस्थी ने 32 ओवर में 93 रन देकर दो विकेट लिये। धवल कुलकर्णी को 24 और तनुष कोटियान को 22 ओवर की गेंदबाजी के बाद कोई भी विकेट नहीं मिला।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मुम्बई के दो अहम बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। मुम्बई के कप्तान पृथ्वी शा 44 और हार्दिक तमोरे 25 रन बनाकर पवैलियन लौट चुके हैं। मुंबई के लिए अरमान जाफर (30) और सुवेद पार्कर (9) क्रीज पर मौजूद हैं। मप्र को पहली पारी में 162 रनों की बढ़त मिली है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved