धर्मशाला (Dharamshala)। रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) के इलीट ग्रुप के मैच (elite group match) में हिमाचल प्रदेश की टीम (Himachal Pradesh team) को अपने ही घर पर बड़ी हार का समाना करना पड़ा है। बड़ौदा (Baroda) ने मेजबान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को पारी और 18 रन से मात दी है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बड़ौदा ने पहली पारी में 482 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में 184 रन पर ही ढेर हो गई। इसके बाद हिमाचल को फाॅलोआन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। बड़ौदा ने हिमाचल को दूसरी पारी के लिए आमंत्रित किया लेकिन इसमें भी हिमाचल की टीम 280 रन ही बना सकी। दोनों पारियों का कुल स्कोर भी बड़ौदा की पहली पारी के स्कोर को पार नही कर पाया, जिसके चलते बड़ौदा ने यह मैच पारी और 18 रन जीत लिया।
इससे पूर्व बीते 19 जनवरी से शुरू हुए इस मैच में हिमाचल ने टास जीता और बड़ौदा को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। बड़ौदा की ओर से शास्वत रावत के 207 और शिवालिक शर्मा के 188 रनों की बदौलत पहली पारी में 482 रनों का बड़ा स्कोर बना। शास्वत रावत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले रणजी मैच में भी हिमाचल को उत्तराखंड ने शिकस्त दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved