img-fluid

रंजना बघेल बोलीं जूते मारूंगी, आनंद राय ने कहा माफ कीजिए

March 16, 2023

  • सोशल मीडिया पर पुरानी पोस्ट डालने पर भड़की पूर्व मंत्री

भोपाल। व्यापमं घोटाले में व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने बुधवार को सोशल मीडिया पर 7 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही लिखा कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रंजना बघेल चुनाव में जयस का साथ देंगी। इस पोस्ट पर रंजना बघेल भड़क गईं और वीडियो जारी कर कहा कि आनंद राय को घर आकर जूते मारूंगी। इसके बाद रात में ही वो आनंद राय के इंदौर स्थित घर पर पहुंच गईं। हालांकि बाद में डॉ राय ने माफी मांग ली है।
जब रंजना बघेल डॉ राय के घर पहुंची तो यहां आनंद राय की पत्नी ने कहा कि वह घर पर नहीं हैं। आप बाद में आइए। इस पर रंजना बघेल ने कहा कि आप गेट खोलिए मुझे नम्रता से बात करनी है। मैंने अभी आपके पति आनंद राय को पीछे की ओर भागते हुए देखा है। उनसे कहिए कि फर्जी खबरें न चलाएं। दरअसल, आनंद राय ने जो वीडियो पोस्ट किया है, इसमें रंजना बघेल जयस नेता और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा को माला पहना रही हैं। उनके साथ भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे और बदनावर के सिंधिया गुट के नेता दिनेश ग्रेवाल भी दिख रहे हैं। आनंद राय ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- अगले चुनाव में कुक्षी-मनावर सीट पर साझा रणनीति बनी। रंजना बघेल जयस संगठन का साथ देंगी। मनावर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे भी साथ होंगे। सोफे पर बदनावर के सिंधिया गुट के भाजपा नेता दिनेश ग्रेवाल बैठे हैं। इन्हें पिछली बार धार संसदीय सीट से टिकट मिला था। वे भाजपा नेता सांसद छतरसिंह दरबार के सामने हार गए थे।

Share:

शिक्षकों को टेबलेट खरीदने 10 हजार रुपए दे रही सरकार

Thu Mar 16 , 2023
4 साल उपयोग करने के बाद शिक्षकों के हो जाएंगे भोपाल। प्रदेश मे स्कूली शिक्षा के लिए अब प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों को टेबलेटस् की सुविधा भी जा रही है। प्राथमिक स्तर के शिक्षक इन टेबलेटस् का उपयोग कक्षा शिक्षण के साथ ही ऑनलाइन शिक्षण और प्रशिक्षण जैसे कार्यो में करेंगे। मध्यप्रदेश में समग्र शिक्षा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved