मुंबई (Mumbai)। एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee ) ने एक इंटरव्यू (Interview) में दूसरी बार गर्भवती होने पर अपना बच्चा खोने का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है। उनकी फिल्में हिचकी, मर्दानी, मिसेज चटर्जी (Hichki, Mardaani, Mrs. Chatterjee) काफी चर्चा में रहीं। बेटी के जन्म के बाद रानी ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था। अब उन्होंने फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे’ से वापसी की।
रानी ने आगे कहा, “मैं बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रही थी और मुझे ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे’ फिल्म ऑफर हुई थी। फिल्म की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब थी। इसलिए मैंने तुरंत इस फिल्म को स्वीकार कर लिया। जब मैंने कहानी सुनी तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि नॉर्वे जैसे देश में एक भारतीय परिवार को इतने कठिन समय से गुजरना पड़ेगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved