img-fluid

विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ का नया गाना ‘रानी हिंदुस्तानी’ रिलीज

July 24, 2020
विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ का नया गाना ‘रानी हिंदुस्तानी’ गुरुवार को रिलीज हो गया है। इस गाना को अभिनेत्री विद्या बालन के ऊपर फिल्माया गया है। इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है, जबकि म्यूजिक सचिन-जिगर और लिरिक्स वायु के हैं। अमेजन प्राइम वीडियो ने इस गाने के लिंक को ट्विटर पर शेयर किया है।
फिल्म के इस गाने में विद्या का लुक काफी अलग नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने में विद्या का बिंदास अंदाज और कुछ अलग कर गुजरने की ललक को साफ देखा जा सकता है। यह फिल्म ह्यूमन कम्प्यूटर के नाम से मशहूर महान गणितज्ञ शकुंतला देवी की जिंदगी पर आधारित है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली गणितज्ञ शकुंतला देवी कैलकुलेट करने की अद्भुत क्षमता रखती थी। उनके इसी क्षमता ने उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर कर दिया।
फिल्म में विद्या बालन शकुंतला देवी के किरदार में हैं। फिल्म में विद्या बालन के अलावा सान्या मल्होत्रा, अमित साध और जिस्शु सेनगुप्ता भी अहम भूमिका में है। इस फिल्म को अनु मेनन ने निर्देशित किया है। ‘शकुंतला देवी’ को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन और विक्रम मल्होत्रा ने ​प्रोड्यूस किया है। फिल्म ‘शकुंतला देवी’ का प्रीमियर 31 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।

Share:

भाजपा-कांग्रेस डर्टी पॉलिटिक्स में उलझीः अरविंद केजरीवाल

Fri Jul 24 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान में जारी सियासी संकट को बीजेपी और कांग्रेस की डर्टी फाइट करार दिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ चीन हमला करने को तैयार है, पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है, तो दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस राजस्थान में डर्टी पॉलिटिक्स में लगी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved