महिदपुर। नगर में रंग पंचमी का पर्व रविवार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। नगर में हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान के घोड़े, ढोल-ढमाकों एवं डीजे के साथ रंगारंग गैर निकाली गई। इस दौरान एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। युवा डीजे की धुन पर पर नाचते दिखे। नगर के गली,मोहल्लों व कालोनी में भी डीजे लगाकर युवाओं व महिलाओं ने रंगपंचमी का पर्व मनाया। हिन्दू उत्सव समिति तत्वावधान में समिति के संयोजक मनोज प्रजापत व सदस्यों के नेतृत्व में परम्परानुसार रंगारंग गैर निकली जो विजय स्तम्भ से प्रारम्भ होकर गांधीमार्ग, चोक बाजार, जवाहर मार्ग, घाटी मोहल्ला से होकर तिलकपथ, चौक बाजार, राजेन्द्र मार्ग, आंबेडकर चौक से होकर नागोरी बाजार, घोड़ा पछाड़ से होकर रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। गैर का नगर में अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।
गैर में नगरपालिका की फायर ब्रिगेड जनता पर रंग उड़ाते चल रही थी। फायर ब्रिगेड की बौछार का युवाओं ने भरपूर आनन्द लिया व जमकर डांस किया। वहीं सूखा रंग भी चारों तरफ खूब उड़ाया गया। गैर के प्रारम्भ होने के पूर्व विजय स्तम्भ के पास समिति की ओर से अल्पाहार व ठंडाई की व्यवस्था थी जिसका नागरिकों ने लुफ्त उठाया। गैर के दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद था। एसडीओपी आरके राय, तहसीलदार विनोद शर्मा, सीएमओ चंद्रशेखर सोनिक,थाना प्रभारी दिनेश भोजक अपनी पूरी टीम के साथ व्यवस्था में लगे थे। गैर के सफल आयोजन पर समिति के संयोजक मनोज प्रजापत सहित सभी सदस्यो ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved