img-fluid

रणदीप हुड्डा को नहीं दी गई सलमान के साथ किक 2 की जानकारी

  • April 15, 2025

    मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) फिल्म सिकंदर (Sikandar) को मिले खराब फीडबैक के बाद अपनी अगली फिल्म से धमाका करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर किक 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। 2015 में आई किक ऑडियंस को पसंद आई थी। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने लीड रोल निभाया था। अब फिल्म के दूसरे एक्टर रणदीप हुड्डा ने किक के सीक्वल पर अपना रिएक्शन दिया है।



    रणदीप हुड्डा हाल में अपनी फिल्म जाट को प्रोमोट करने यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे। इस दौरान जब एक्टर से पूछा गया है कि क्या वो किक 2 का हिस्सा होंगे? इसके जवाब में रणदीप ने कहा, “किक 2 बोल तो रहे हैं कि आ रही है लेकिन पता नहीं कब आएगी। साजिद भाई ही ज्यादा शामिल रहते हैं। उन्होंने बोला था बनाएंगे पर ऐसा कोई इन्टीमेशन मुझे नहीं आया है।मैं उसका हिस्सा हूं भी या वो बन रही है या नहीं बन रही। उन्होंने कहा था वो सोच रहे हैं, बस इतना ही पता है।”फिल्म किक में रणदीप हुड्डा ने पुलिस का किरदार निभाया था जिसने डेविल को भी टक्कर दे दी थी। उम्मीद है कि किक 2 भी एक्टर को एक दमदार अवतार में देखने को मिलेगा। फिल्म को लेकर अभी कोई बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है।

    वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा को हाल में सनी देओल के साथ फिल्म जाट में देखा गया है। एक्टर विलेन बने हैं जो जाट सनी देओल को टक्कर देता है। एक्टर का किरदार फिल्मों में जबरदस्त एकतीन मार-पीट करते दिखाया गया है। रणदीप की परफॉरमेंस को भी फैंस पसंद कर रहे हैं। फिल्म जाट में राणातुंगा के किरदार में इंडस्ट्री को एक नया विलेन मिल गया है। उम्मीद है रणदीप अन्य फिल्मों में भी अपनी इसी तरह की परफॉरमेंस से ऑडियंस को इम्प्रेस करते दिखेंगे।

    Share:

    क्‍या राजनीति में एंट्री करने वाले हैं बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा?

    Tue Apr 15 , 2025
    मुंबई। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति व बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा (Businessman Robert Vadra) ने राजनीति में आने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को लगता है कि उन्हें यह कदम उठाना चाहिए, तो वे अपने परिवार के आशीर्वाद से ऐसा करेंगे। सोमवार को एएनआई को दिए इंटरव्यू में वाड्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved