मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) फिल्म सिकंदर (Sikandar) को मिले खराब फीडबैक के बाद अपनी अगली फिल्म से धमाका करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर किक 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। 2015 में आई किक ऑडियंस को पसंद आई थी। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने लीड रोल निभाया था। अब फिल्म के दूसरे एक्टर रणदीप हुड्डा ने किक के सीक्वल पर अपना रिएक्शन दिया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा को हाल में सनी देओल के साथ फिल्म जाट में देखा गया है। एक्टर विलेन बने हैं जो जाट सनी देओल को टक्कर देता है। एक्टर का किरदार फिल्मों में जबरदस्त एकतीन मार-पीट करते दिखाया गया है। रणदीप की परफॉरमेंस को भी फैंस पसंद कर रहे हैं। फिल्म जाट में राणातुंगा के किरदार में इंडस्ट्री को एक नया विलेन मिल गया है। उम्मीद है रणदीप अन्य फिल्मों में भी अपनी इसी तरह की परफॉरमेंस से ऑडियंस को इम्प्रेस करते दिखेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved