img-fluid

Randeep Hooda ने शेयर की Honeymoon की रोमांटिक बिकनी में तस्वीरें

January 06, 2024

मुंबई (Mumbai)। बॉलीबुड अभिनेता रणदीप हुडा (Randeep Hooda) ने बीते साल के नवंबर महीने में एक्ट्रेस और मॉडल लिन लैशराम (Lynn Laishram) संग मणिपुर के इंफाल में बेहद ही सिंपल ट्रेडिशनल शादी कर हर किसी का ध्यान खींचा था. बाद में 11 दिसंबर, 2023 को न्यूली वेडल कपल (Newly wedlock couple) ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी. अब कपल ने अपने हनीमून की प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)




रणदीप और लिन ने घरेलू यात्रा करने और इंडियन टूरिज्म को बढ़ावा देने का फैसला किया है. इसी वजह से कपल अपने हनीमून के लिए केरल पहुंचे हैं. रणदीप हुडा और लिन लैशराम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में कपल सेल्फी क्लिक कराता दिख रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर में रणदीप और लिनसाल 2023 के आखिरी सनसेट को एंजॉय करता हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में दोनों नेचर से घिरे हुए दिख रहे हैं. इस दौरान रणदीप हुडा और उनकी पत्नी स्विमिंग कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं.वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ” 2023 का आखिरी सनसेट.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lin Laishram (@linlaishram)


रणदीप और लिन हर बार नए गोल सेट कर रहे हैं. इस जोड़े ने न केवल घरेलू यात्रा करने का ऑप्शन चुना, बल्कि अपनी पोस्ट के जरिये इस जोड़ी ने लोगों से भारत की यात्रा करने और घूमने की अपील भी की. पोस्ट में, दोनों ने अपनी लोकेशन की डिटेल शेयर करते हुए कुछ हैशटैग शेयर किए, जो कि कन्नूर, केरल है और सभी से घरेलू यात्रा करने की रिक्वेस्ट भी की.

Share:

कोडागु जिले की मस्जिद में आश्रय ही नहीं पूजा की अनुमति भी मिली सबरीमाला तीर्थयात्रियों को

Sat Jan 6 , 2024
कोडागु (कर्नाटक) । सबरीमाला तीर्थयात्रियों (Sabarimala Pilgrims) को कोडागु जिले की मस्जिद में (In the Mosque of Kodagu District) आश्रय ही नहीं (Not only Shelter) पूजा की अनुमति भी (But also Permission for Worship) मिली (Got) । उत्तरी कर्नाटक के छह हिंदू तीर्थयात्रियों का एक समूह, जो रात के दौरान केरल के सबरीमाला मंदिर जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved