मुंबई (Mumbai)। बॉलीबुड अभिनेता रणदीप हुडा (Randeep Hooda) ने बीते साल के नवंबर महीने में एक्ट्रेस और मॉडल लिन लैशराम (Lynn Laishram) संग मणिपुर के इंफाल में बेहद ही सिंपल ट्रेडिशनल शादी कर हर किसी का ध्यान खींचा था. बाद में 11 दिसंबर, 2023 को न्यूली वेडल कपल (Newly wedlock couple) ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी. अब कपल ने अपने हनीमून की प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रणदीप और लिन हर बार नए गोल सेट कर रहे हैं. इस जोड़े ने न केवल घरेलू यात्रा करने का ऑप्शन चुना, बल्कि अपनी पोस्ट के जरिये इस जोड़ी ने लोगों से भारत की यात्रा करने और घूमने की अपील भी की. पोस्ट में, दोनों ने अपनी लोकेशन की डिटेल शेयर करते हुए कुछ हैशटैग शेयर किए, जो कि कन्नूर, केरल है और सभी से घरेलू यात्रा करने की रिक्वेस्ट भी की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved