मुंबई। बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ (Jaat) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। सनी देओल स्टारर इस फिल्म में रणदीप की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच अब ‘जाट’ एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में एक्टर कंगना रनौत और आलिया भट्ट को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं क्या कहा रणदीप ने…
आलिया को बार-बार निशाना बनाना ठीक नहीं
इंटरव्यू के दौरान रणदीप ने बिना किसी हिचकिचाहट के स्वीकार किया, ‘क्योंकि वो (कंगना रनौत) आलिया को बहुत टारगेट कर रही थी।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि कंगना की आलिया से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है – न कभी थी, न कभी होगी। मुझे लगा कि आलिया को बार-बार निशाना बनाना ठीक नहीं। कंगना बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं, लेकिन दूसरों को नीचा दिखाने वाली बातें उन्हें नहीं करनी चाहिए। ये सब बातें उन्हें शोभा नहीं देतीं।’
रणदीप ने की कंगना की तारीफ
रणदीप ने इसी इंटरव्यू में कंगना रनौत की तारीफ भी की। रणदीप ने कहा, ‘कंगना अच्छी अभिनेत्री हैं। मेरी उनके साथ कोई दुश्मनी नहीं है, और वह उनके टैलेंट की इज्जत करते हैं।’ रणदीप की फिल्म जाट की बात करें तो इस फिल्म को रिलीज हुए आज 4 दिन हो गए हैं। इस फिल्म में उनके अलावा रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स नजर आ रहे हैं। इस मूवी को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved