img-fluid

आलिया भट्ट-कंगना रनौत के विवाद पर रणदीप हुड्डा, बोले-उनको ये बातें शोभा नहीं देती

  • April 15, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ (Jaat) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। सनी देओल स्टारर इस फिल्म में रणदीप की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच अब ‘जाट’ एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में एक्टर कंगना रनौत और आलिया भट्ट को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं क्या कहा रणदीप ने…



    रणदीप ने किया था आलिया का बचाव
    रणदीप हुड्डा ने हाल ही में शुभंकर मिश्रा संग इंटरव्यू के दौरान कई सारे मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान उनसे आलिया भट्ट और कंगना रनौत के बीच पुराने विवाद को लेकर सवाल किया गया। बता दें कि साल 2020 में कंगना ने गली बॉय में आलिया की एक्टिंग को “औसत दर्जे का” कहकर उनकी आलोचना की थी। इसके बाद रणदीप ने आलिया बचाव करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘उन्हें खुशी है कि उन्होंने बहुत ही कम अभिनेताओं और दूसरों की राय को अपने काम को प्रभावित नहीं करने दिया।’

    आलिया को बार-बार निशाना बनाना ठीक नहीं
    इंटरव्यू के दौरान रणदीप ने बिना किसी हिचकिचाहट के स्वीकार किया, ‘क्योंकि वो (कंगना रनौत) आलिया को बहुत टारगेट कर रही थी।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि कंगना की आलिया से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है – न कभी थी, न कभी होगी। मुझे लगा कि आलिया को बार-बार निशाना बनाना ठीक नहीं। कंगना बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं, लेकिन दूसरों को नीचा दिखाने वाली बातें उन्हें नहीं करनी चाहिए। ये सब बातें उन्हें शोभा नहीं देतीं।’

    रणदीप ने की कंगना की तारीफ
    रणदीप ने इसी इंटरव्यू में कंगना रनौत की तारीफ भी की। रणदीप ने कहा, ‘कंगना अच्छी अभिनेत्री हैं। मेरी उनके साथ कोई दुश्मनी नहीं है, और वह उनके टैलेंट की इज्जत करते हैं।’ रणदीप की फिल्म जाट की बात करें तो इस फिल्म को रिलीज हुए आज 4 दिन हो गए हैं। इस फिल्म में उनके अलावा रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स नजर आ रहे हैं। इस मूवी को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है।

    Share:

    निकोलस पूरन से छिनने वाली है ऑरेंज कैप, ये भारतीय दावेदार; पर्पल कैप पर किसका राज?

    Tue Apr 15 , 2025
    नई दिल्ली । लखनऊ सुपर जाएंट्स(Lucknow Super Giants) वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) आईपीएल 2025(ipl 2025) के 30वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप(Orange Cap) और पर्पल कैप(Purple Cap) की रेस में ज्यादा बदलाव तो नहीं देखने को मिले, मगर फिलहाल नंबर-1 पर बैठे निकोलस पूरन और नूर अहमद के सिर से क्रमश: ऑरेंज व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved