मुंबई। एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने एक इवेंट में शिरकत की. यहां उन्होंने मॉडरेटर नबीला जमील के साथ मस्तीभरे अंदाज में बात की. रणदीप ने सेशन के दौरान अपने करियर, किरदारों, सेंसरबोर्ड और बायकॉट कल्चर पर अपने विचार रखे. साथ ही अपनी शादी से जुड़े जोक को लेकर भी हंसी-मजाक किया.
खुद को कैसे फिट रख रहे हैं रणदीप हुड्डा? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा कि मैंने अपनी बॉडी के साथ बहुत एक्सपेरिमेंट किए हैं. अब मैं जिम, वॉक और हॉर्स राइडिंग के साथ इंटरमिटेंट फास्टिंग कर रहा हूं. अपना ध्यान रख रहा हूं.
आपकी नजरों में कौन हीरो होता है. रणदीप ने कहा कि मेरा हीरो वो है जो अपने दिमाग को फॉलो करता है. सोसाइटी और कल्चर के बारे में सोचता है. कन्ट्रिब्यूट करता है. जितने भी किरदार मैंने निभाए हैं उनमें एक सेट हीरो होता है. आपको बॉलीवुड में स्ट्रक्चर फॉलो करना होता है. अपनी कुछ शुरुआती फिल्मों के बाद मुझे समझ आया था कि मैं हर फिल्म में अपना किरदार निभाने से ज्यादा कुछ करना चाहता हूं. मुझे वो दिलचस्प बिल्कुल नहीं लगता था. मैं खुद से बोर हो गया था. मैं हीरो की पॉपुलर इमेज वाले किरदार नहीं चाहता था. मैं वो किरदार पसंद करता हूं जिनका सच मुझे समझने को मिलता है. एक हीरो अपना खुद का इंसान होता है और अपना रास्ता खुद बनाता है. फेलियर का सामना करने की हिम्मत रखता है और कुछ नया सीखने से पीछे नहीं हटता.
क्या आपको लगता है कि जो हीरो हम पर्दे पर देखते हैं उसे असल जिंदगी में भी आना चाहिए. इसपर रणदीप ने कहा कि मुझे लगता है ये मेरे कल्चर में ही है. मैं हरियाणा का जाट हूं. हम बोल्ड लोग हैं. हमारा कल्चर रफ है लेकिन सेंसिटिव भी है. हमें भीड़ के विरुद्ध और उससे अलग खड़े होने में डर नहीं लगता. मुझे ये पता है कि हमारे समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जो दुनिया में लोगों का भला करने की कोशिश कर रहे हैं बिना अपना फायदा देखे. मुझे लगता है कि वो असली हीरो हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved