img-fluid

बायकॉट कल्चर पर सेंसर बोर्ड से भिड़ चुके हैं रणदीप हुड्डा’

September 15, 2024

मुंबई। एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने एक इवेंट में शिरकत की. यहां उन्होंने मॉडरेटर नबीला जमील के साथ मस्तीभरे अंदाज में बात की. रणदीप ने सेशन के दौरान अपने करियर, किरदारों, सेंसरबोर्ड और बायकॉट कल्चर पर अपने विचार रखे. साथ ही अपनी शादी से जुड़े जोक को लेकर भी हंसी-मजाक किया.

खुद को कैसे फिट रख रहे हैं रणदीप हुड्डा? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा कि मैंने अपनी बॉडी के साथ बहुत एक्सपेरिमेंट किए हैं. अब मैं जिम, वॉक और हॉर्स राइडिंग के साथ इंटरमिटेंट फास्टिंग कर रहा हूं. अपना ध्यान रख रहा हूं.
आपकी नजरों में कौन हीरो होता है. रणदीप ने कहा कि मेरा हीरो वो है जो अपने दिमाग को फॉलो करता है. सोसाइटी और कल्चर के बारे में सोचता है. कन्ट्रिब्यूट करता है. जितने भी किरदार मैंने निभाए हैं उनमें एक सेट हीरो होता है. आपको बॉलीवुड में स्ट्रक्चर फॉलो करना होता है. अपनी कुछ शुरुआती फिल्मों के बाद मुझे समझ आया था कि मैं हर फिल्म में अपना किरदार निभाने से ज्यादा कुछ करना चाहता हूं. मुझे वो दिलचस्प बिल्कुल नहीं लगता था. मैं खुद से बोर हो गया था. मैं हीरो की पॉपुलर इमेज वाले किरदार नहीं चाहता था. मैं वो किरदार पसंद करता हूं जिनका सच मुझे समझने को मिलता है. एक हीरो अपना खुद का इंसान होता है और अपना रास्ता खुद बनाता है. फेलियर का सामना करने की हिम्मत रखता है और कुछ नया सीखने से पीछे नहीं हटता.



आप उन एक्टर्स में से एक हैं जो अपने विचारों को खुलकर बयां करते हैं. आप जो सोचते हैं और महसूस करते हैं उसपर आपको गर्व है. अपनी विचारधारा को खुलकर सामने रखते हैं. आपको ऐसा करने की हिम्मत कहां से मिलती है? जवाब में रणदीप हुड्डा ने कहा कि ये डेपेंड करता है. जब मैं राजा रवि वर्मा का किरदार निभा रहा हूं तब मेरी विचारधारा लग है. जब मैं चार्ल्स सोभराज का निभा रहा हूं तब मेरी विचारधारा अलग है. जब मैं इंस्पेक्टर अविनाश का किरदार निभा रहा हूं तब अलग है और जब मैं सावरकर का किरदार निभा रहा हूं तब विचारधारा अलग है. तो मुझे लगता है कि एक इंसान को हमेशा नई चीजें सीखनी चाहिए. हमेशा एक ही विचारधारा रखना सही नहीं है. हर किसी में अच्छाई होती है. आपको अपनी विचारधारा के साथ फ्लेक्सिबल होना चाहिए. फिर आप बदलते हैं और बदलाव ही हमेशा बना रहता है.

क्या आपको लगता है कि जो हीरो हम पर्दे पर देखते हैं उसे असल जिंदगी में भी आना चाहिए. इसपर रणदीप ने कहा कि मुझे लगता है ये मेरे कल्चर में ही है. मैं हरियाणा का जाट हूं. हम बोल्ड लोग हैं. हमारा कल्चर रफ है लेकिन सेंसिटिव भी है. हमें भीड़ के विरुद्ध और उससे अलग खड़े होने में डर नहीं लगता. मुझे ये पता है कि हमारे समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जो दुनिया में लोगों का भला करने की कोशिश कर रहे हैं बिना अपना फायदा देखे. मुझे लगता है कि वो असली हीरो हैं.

Share:

रिलीज से पहले 'देवरा' का जलवा, जूनियर NTR की फिल्म ने अमेरिका में बना डाला यह रिकॉर्ड

Sun Sep 15 , 2024
डेस्क। जूनियर एनटीआर की गिनती तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में होती है। आरआरआर में अपनी शानदार अदाकारी दिखाने के बाद वह देवरा के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। कोरतल्ला शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जबर्दस्त उत्साह देखने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved