img-fluid

रणदीप हुड्डा ने आलिया के साथ फिल्म हाईवे प्रमोशन से बाहर रखे जाने पर तोड़ी चुप्‍पी…

  • April 14, 2025

    मुंबई। साल 2014 में आई रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट (Randeep Hooda and Alia Bhatt) की फिल्म हाईवे (Highway) को ऑडियंस से खूब प्यार मिला था। फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था जी आलिया की बेस्ट फिल्मों से एक मानी जाती है। अब इस फिल्म के बारे में एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने खुलकर बात की है। साथ ही बताया है कि कैसे रणबीर कपूर इस फिल्म के प्रमोशन में शामिल थे और उन्हें खुद ही फिल्म प्रोमोट करने से दूर रखा गया। इस फिल्म में रणदीप ने महाबीर भाटी का किरदार निभाया था जो खूब मशहूर हुआ।



    रणदीप हुड्डा अपनी फिल्म जाट को प्रोमोट करने में बिजी हैं। इस दौरान एक्टर ने फिल्म हाईवे के प्रमोशन से दूर रखे जाने पर बात की। एक्टर ने स्वीकार किया कि इससे उन्हें दुख पहुंचा था। उन्होंने ये भी कहा कि वो आज तक नहीं समझ पाए हैं कि फिल्म हाईवे के प्रमोशनल एक्टिविटी में रणबीर कपूर को क्यों शामिल किया गया था। रणदीप कहते हैं, “मैंने भी वो देखा और मुझे भी समझ नहीं आया रणबीर कपूर का इस पिक्चर से क्या लेना देना है।” फिल्म की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर बात करते हुए, रणदीप ने स्वीकार किया कि यह फिल्म आलिया पर फोकस थी, लेकिन उनके किरदार महाबीर भाटी भी फिल्म का अहम हिस्सा था और उन्होंने फिल्म में छाप छोड़ी। इसके बावजूद उस समय उन्हें फिल्म के प्रमोशन से दूर रखा गया। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने रणबीर-आलिया के रिश्ते को अपनी शुभकामनाएं भेजी।

    बता दें, इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी हाईवे में एक्टर्स की परफॉरमेंस ने ऑडियंस को इम्प्रेस किया था। फिल्म की कहानी हो या म्यूजिक आज भी शानदार है।इस फिल्म दोनों की अब तक की बेस्ट परफॉरमेंस देखी गई थी। हालांकि, इस फिल्म के बाद रणदीप और आलिया ने कभी साथ में काम नहीं किया।

    Share:

    मंदिर के लिए धरने पर मुस्लिम लोग सड़क पर बैठे, सरकार से की अनोखी मांग

    Mon Apr 14 , 2025
    बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में हनुमान मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर शराब की दुकान है. इसके विरोध में अब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मोर्चा खोल लिया है. मुस्लिम समुदाय के लोग हनुमान मंदिर के पास से शराब की दुकान को हटाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं. उनकी मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved