मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा को लेकर परेशान करने वाली खबर सामनेे आई है। बुधवार की सुबह रणदीप हुड्डा को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया और पता चला है कि वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं। अभिनेता के खास दोस्त ने मीडिया को बताया है कि जल्द ही रणदीप हुड्डा की सर्जरी भी होने वाली है।
कुछ दिन पहले ही अभिनेता रणदीप हुड्डा सैम हैग्राव के निर्देशन में बनी ‘एक्सट्रैक्शन’ के साथ हॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फ्लिम नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी और काफी समय तक पहले पायदान पर बानी हुई थी। इस फिल्म में हॉलीवुड के सुपरहीरो ‘थॉर’ क्रिस हेम्सवर्थ मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म का निर्माण रुसो ब्रदर्स द्वारा किया गया है, जो ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ और ‘एंडगेम’ के निर्देशक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved