img-fluid

रांची : युवक ने जबरन भरी युवती की मांग, किया दुष्‍कर्म, केस दर्ज

November 03, 2021

रांची । रांची के चुटिया थाना क्षेत्र (Chutia police station area) में रहने वाली एक युवती (young woman) के साथ गंदी हरकत हुई है. आरोपी ने युवती को बरियातू स्थित होटल ले जाकर जबरन मांग में सिंदूर भरकर शादी करने की बात कही. मांग में सिंदूर डालने के बाद आरोपी युवक ने पीड़िता का यौन शोषण (sexual abuse) भी किया. इसके बाद पीड़िता ने जब उसे साथ अपने घर ले जाने की बात कही तो बड़े भाई की शादी के बाद घर ले जाने की बात कहते हुए वो होटल से निकल गया.


आरोपी युवक का नाम बंटू उर्फ विश्वजीत सिंह है. वो बिहार के आरा जिला स्थित पुरानी पुलिस लाइन बसंत कॉलोनी का रहने वाला है. पीड़िता ने युवक के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि सोशल मीडिया पर दोस्ती होने के बाद 24 अगस्त को आरोपी उसे लेकर बरियातू स्थित एक होटल गया. वहां कमरे में जबरन उसके मांग में सिंदूर डाल दिया.

युवती के अनुसार, आरोपी ने कोर्ट मैरिज का भी भरोसा दिलाया था. शादी का भरोसा दिलाते हुए उसके साथ 24 अगस्त और 25 अगस्त को जबरन शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद वो अपने घर चला गया. घर जाने के बाद आरोपी युवती से पीछा छुड़ाने लगा, जिससे परेशान होकर युवती ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Share:

पीएम-पोप मुलाकात के निकाले जा रहे मायने

Wed Nov 3 , 2021
– अरविंद कुमार शर्मा फ्रांसिस पोप के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात को पिछले प्रधानमंत्रियों की मुलाकात के तौर पर ही सामान्य कहा जा सकता है। हालांकि स्थिति इससे बिल्कुल अलग लगती है। इसके राजनीतिक निहितार्थ निकालने वाले मुलाकात को गोवा के नजदीकी चुनावों से जोड़कर देख सकते हैं। वहां के ईसाई समुदाय के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved