रांची (Ranchi) । अनगड़ा थाना क्षेत्र के गोंदलीपोखर पेट्रोल पंप के समीप रांची-मुरी रोड (Ranchi-Muri Road) पर बुधवार की रात ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो छात्रों (students) की मौत (Death) हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान अनगड़ा मासू निवासी आकाश महतो (17) और कृष मुंडा (18 ) के रूप में हुई है। घायल रूपेश मुंडा (18 वर्ष) कादी टोला का है।
नागपुरी ऑर्केस्ट्रा देख घर लौट रहे थे छात्र
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात 11.30 बजे साल्हन में आयोजित नागपुरी आर्केस्ट्रा देखने के बाद तीनों छात्र बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने उन्हें चपेट में ले लिया। इस दौरान रूपेश गिरकर घायल हो गया। आकाश व कृष बाइक समेत ट्रेलर में फंस गए। ट्रेलर दोनों को घसीटते हुए चला जा रहा था। एक किमी दूर आकाश और तीन किमी दूर हेसल चौक के पास कृष का शव मिला। घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर बाइक टुकड़ों में मिला।
घरवालों से छुपकर ऑर्केस्ट्रा देखने गए थे छात्र
सूचना मिलने पर अनगड़ा पुलिस पहुंची व शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घायल रूपेश को इलाज के लिए सीएचसी अनगड़ा पहुंचाया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। रूपेश हेसल पंचायत समिति सदस्य मंदरा मुंडा का नाती है। कृष आठवीं का छात्र था। आकाश दसवीं का छात्र था। सभी घरवालों से छुपकर आर्केस्ट्रा देखने निकले थे।
रात को बाइक के धकेल कर घर से निकाला था
अनगड़ा थाना क्षेत्र के गोंदलीपोखर पेट्रोल पंप के समीप रांची-मुरी रोड पर बुधवार की रात ट्रेलर की चपेट में आने से जिन दो छात्रों की मौत हुई वे घरवालों से छुपकर आर्केस्ट्रा देखने गए थे। किसी को जानकारी नहीं मिले, यह सोचकर बाइक को कृष के घर से धकेल कर निकाला गया। कुछ दूर धकेल कर ले जाने के बाद बाइक को स्टार्ट कर सभी निकल गए। इधर, मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा शुरू होने के कारण घरवालों ने समझा कि तीनों दोस्त किसी एक के घर में परीक्षा की तैयारी करने गए हैं।
पुलिस ने जब घर वालों को घटना की जानकारी दी, तो परिजनों को जानकारी मिली। मृतक आकाश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। अनगड़ा थानाप्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी ली जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved