रांची. झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में तीन जैन साध्वियों (Jain nuns) को एक तेज रफ्तार (high speed) कार (car) ने जोरदार टक्कर (hit) मारी दी. इस एक्सीडेंट में एक साध्वी गंभीर रूप से घायल हो गई है. वहीं, दो साध्वियों हल्की चोटें आई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी कार ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना का एक वीडियो भी इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.
रांची के बीआईटी ओपी क्षेत्र के पास जबलपुर से होते हुए जैन धर्म के पवित्र तीर्थंकर में से एक पारसनाथ पहाड़ी की ओर जैन साध्वियों का एक ग्रुप जा रहा था. इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने इन लोगों को जोरदार टक्कर मारी दी. इस भीषण हादसे में तीन जैन साध्वियां घायल हो गई हैं, उन्हें आनन फानन में रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो साध्वियां को हल्की और मामूली से चोटें आई है. वहीं, एक साध्वी की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है.
CCTV में कैद हुई हादसे की घटना
तेज रफ्तार कार के कहर की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो कि इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार एक बेलगाम तेज रफ्तार कार ने कहर मचाते हुए सड़क पर जा रही तीन जैन साध्वियों को अपनी चपेट में ले लिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बीआईटी थाना की पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
टक्कर मारने वाली गाड़ी जब्त
वहीं, जिस कार (JH 01 CD 1614) से टक्कर मारी गई थी उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि, पूरे मामले को लेकर आरोपी कार चालक ने सफाई देते हुए कहा कि गाड़ी में कोई सामान गिरा था जिसे लेने के लिए वह झुका था और एकाएक सामने सड़क पर चल रही तीनों जैन साध्वियों को टक्कर लग गई. पुलिस ने मामले में आरोपी से पूछताछ करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved