img-fluid

रणबीर कपूर की एनिमल ने रचा इतिहास, एक दिन में ही पहुंची 100 करोड़ के पार

December 02, 2023

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि एक्टिंग के मामले में उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सकता. अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बर्फी के बाद अब एनिमल ही ऐसी फिल्म है जो ताबड़तोड़ कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही इतिहास रच दिया है. सलमान खान की टाइगर 3 से लेकर एनिमल ने शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है.

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनीं एनिमल से लोगों को जितनी उम्मीदें थीं ये फिल्म उससे कहीं ज्यादा आगे निकली. ऐसा हम नहीं बल्कि रिपोर्ट्स का कहना है. टी सीरीज की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अबतक 116 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. यही नहीं, इंडिया में एनिमल ने अबतक कुल 63 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा बड़े ही आसानी से पार कर लिया है.



अब लोगों का कहना है कि अगर एनिमल ने नॉन हॉलीडे पर इतना बिजनेस कर लिया है तो वीकेंड पर क्या कमाल दिखाएगी. इसी के साथ ये फिल्म अब नॉन हॉलीडे पर वर्ल्डवाइड इतनी कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर थी. फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग के अलावा रश्मिका मंदाना के साथ उनकी कैमिस्ट्री के भी खूब चर्चे हो रहे हैं. यही नहीं, बॉबी देओल का भी किरदार खूब धमाल मचा रहा है.

वहीं, दूसरी ओर एनिमल के साथ ही रिलीज हुई विक्की कौशल की सैम बहादुर फैंस को काफी निराश कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘सैम बहादुर’ ने अबतक देशभर में महज 6.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.

Share:

आदित्य-L1 मिशन को मिली एक और कामयाबी, ISRO ने एक्टिव किया सैटेलाइट में लगा विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट

Sat Dec 2 , 2023
नई दिल्ली: भारत के आदित्य-एल1 उपग्रह में लगे पेलोड ‘आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट’ ने काम करना शुरू कर दिया है और यह सामान्य रूप से काम कर रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार (2 दिसंबर 2023) को यह जानकारी दी. इसरो ने दो सितंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved