मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि एक्टिंग के मामले में उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सकता. अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बर्फी के बाद अब एनिमल ही ऐसी फिल्म है जो ताबड़तोड़ कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही इतिहास रच दिया है. सलमान खान की टाइगर 3 से लेकर एनिमल ने शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है.
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनीं एनिमल से लोगों को जितनी उम्मीदें थीं ये फिल्म उससे कहीं ज्यादा आगे निकली. ऐसा हम नहीं बल्कि रिपोर्ट्स का कहना है. टी सीरीज की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अबतक 116 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. यही नहीं, इंडिया में एनिमल ने अबतक कुल 63 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा बड़े ही आसानी से पार कर लिया है.
वहीं, दूसरी ओर एनिमल के साथ ही रिलीज हुई विक्की कौशल की सैम बहादुर फैंस को काफी निराश कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘सैम बहादुर’ ने अबतक देशभर में महज 6.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved