img-fluid

‘सावरिया’ नहीं ऑस्कर के लिए नॉमिनेट फिल्‍म से किया था Ranbir Kapoor ने था डेब्यू

May 07, 2021

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे दमदार एक्टर्स में अपना नाम शुमार करवा चुके रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फैंस (Fans) आज हर जगह मौजूद हैं. उनकी फिल्में हो गर्लफ्रेंड या पर्सनल लाइफ इन सबके के बारे में यूं तो हर कोई जानता है. जैसे आपसे ही पूछा जाए कि उनकी डेब्यू फिल्म कौन सी थी, तो शायद आपका जवाब होगा- ‘सावरिया'(Saawariya). लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप गलत हैं तो! जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे हैं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की असली डेब्यू फिल्म ‘कर्मा’ (Karma) के बारे में, जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट (Nominate for Oscar) भी हुई थी.



रणबीर कपूर ने 9 नवंबर 2007 में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘सावरियां’ से पहले ही अभिनय के क्षेत्र में अपना पहला कदम रख दिया था. यह बात सुनने में अजीब है लेकिन सच यही है कि साल 2004 में ही वह बतौर अभिनेता डेब्यू (Debut) कर चुके थे. यह फिल्म थी अभय चोपड़ा (Abhay Chopra) की शॉर्ट फिल्म ‘कर्मा’ (Karma). लेकिन, किसी कारण से ये शॉर्ट फिल्म उस वक्त रिलीज नहीं हो पाई. अब 17 साल बाद ये फिल्म फाइनली रिलीज हो गई है. इस फिल्म को बांद्रा फिल्म फेस्टिवल के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जा चुका है. बता दें कि इस फिल्म को स्टूडेंट ऑस्कर के लिए भी नामांकित किया गया था.
इस शॉर्ट फिल्म में रणबीर के साथ शरत सक्सेना, मिलिंद जोशी, सुशोवन बनर्जी जैसे स्टार्स भी शामिल हैं. फिल्म के डायरेक्टर अभय चोपड़ा हैं. फिल्म की कहानी पिता- बेटे के रिश्ते पर आधारित है. वीडियो में दिखाया गया है कैसे एक बेटे को मौत की सजा सुनाई जाती है, तो एक पिता कितना बेबस महसूस करता है. ये 26 मिनट की है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों रणबीर कपूर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के संग काम कर रहे हैं. फिल्म में नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय जैसे सितारे हैं. इस फिल्म को तीन भागों में रिलीज किया जाएगा जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा रणबीर ‘शमशेरा’ और ‘एनिमल’ में भी नजर आएंगे.

Share:

कोरोना को रोकने पाकिस्तान में ईद पर कई राज्यों में लॉकडाउन

Fri May 7 , 2021
लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) में ईद(Eid) पर कोरोना संक्रमण(Corona Infection) को फैलने से रोकने के लिए कई प्रांतों (Many State) में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई है। यह फिलहाल 15 मई तक जारी रहेगा। पाकिस्तान में पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और गुलाम कश्मीर में 8 मई से 15 मई तक सख्ती के साथ लाकडाउन लगाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved