• img-fluid

    Ranbir Kapoor को मिला 2.5 करोड़ का तोहफा, सालियों ने लिया करोड़ों का नेग

    April 16, 2022

    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor) की शादी इस वक्त काफी चर्चा में है। दोनों ने गुरुवार को परिवार एवं करीबियों की मौजूदगी में शादी रचाई। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं। इस बीच आलिया भट्ट के सास -ससुर यानी नीतू कपूर और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है। वहीं नीतू कपूर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर रणबीर-आलिया (Ranbir-Alia) और अपनी एवं ऋषि कपूर की शादी की तस्वीरों को कोलाज शेयर किया है, जिसमें से एक तस्वीर रणबीर-आलिया की शादी की है और दूसरी नीतू और ऋषि कपूर की।
    वहीआलिया के मंगलसूत्र और अंगूठी (Alia Bhatt Mangalsutra and wedding Ring) के बाद अब रणबीर को उनके ससुराल से मिले खास तोहफे (Ranbir received special gifts from his in-laws) और सालियों की जूता चुपाई (Joota Chupai) को लेकर की गई बड़ी डिमांड के बारे में भी जान लीजिए।

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी (Ranbir-Alia wedding) के जश्न की तस्वीरों से लेकर इनसाइड स्टोरी तक हम आपको बता रहे हैं. आलिया के मंगलसूत्र और अंगूठी (Alia Bhatt Mangalsutra and wedding Ring) के बाद जान लीजिए कि आखिर रणबीर को अपनी ससुराल से क्या खास तोहफा मिला है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
    खास बात यह है कि रणबीर-आलिया और नीतू -ऋषि की ये तस्वीर शादी होने के तुरंत बाद की है और दोनों ही तस्वीरों में कपल शैंपेन पीते हुए नजर आ रहा है। दरअसल कपूर फैमिली हमेशा से शैंपेन या वाइन के ग्लास के साथ जश्न मनाती आई है। 42 साल पहले नीतू और ऋषि ने भी ठीक ऐसा ही किया था।
    सासू मां से रणबीर को मिला तोहफा
    कपूर परिवार की तरफ से जहां आलिया को एक नायाब हीरे की अंगूठी मिली वहीं, रणबीर कपूर को आलिया ने बैंड पहनाया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके साथ ही दूल्हे राजा को सासू मां सोनी राजदान (Soni Razdan) की तरफ से खास तोहफा मिला, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सोनी राजदान ने अपने दामाद रणबीर कपूर को एक बहुत ही महंगी घड़ी गिफ्ट की है जो कि आसानी से मिलती भी नहीं है।
    ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी
    ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी 22 जनवरी 1980 को हुई थी । 13 अप्रैल 1979 को ही दोनों की इंगेजमेंट हुई थी। वहीं इस साल ठीक इसी दिन आलिया और रणबीर ने भी अपने रिश्ते पर रीति-रिवाजों की मुहर लगाते हुए रस्मों की शुरुआत की। रणबीर -आलिया की शादी में नीतू कपूर को ऋषि कपूर की कमी काफी खल रही थी। ऋषि कपूर अपनी आंखों के सामने रणबीर-आलिया की शादी देखना चाहते थे लेकिन उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी। कैंसर से जंग लड़ते हुए 30 अप्रैल, 2020 को दिग्गज अभिनेता 67 की उम्र में ऋषि कपूर का निधन हो गया। जिंदगी के इस सफर में नीतू ने ऋषि का बखूबी साथ निभाया। वहीं नीतू कपूर ने अपने बेटे की शादी में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी और अब बहू के आने से वह काफी खुश हैं और अपने परिवार में नई नवेली बहु आलिया भट्ट का खुले दिल से स्वागत कर रही हैं।

    Share:

    कोर्ट में ही हो गई चोरी, मंत्री जी के खिलाफ सबूत ही चुरा ले गए चोर

    Sat Apr 16 , 2022
    नेल्लोर। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले से ऐसा मामला सामने आया है, जो हर किसी को हैरान कर देगा। यहां कोर्ट के अंदर ही चोरी का मामला सामने आया है। चोर कोई छोटी-मोटी चीज नहीं बल्कि, एक अहम मामले के सबूत ही चुरा ले गए। आंध्र प्रदेश पुलिस ने बताया कि, चोरों ने अतिरिक्त न्यायिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved