मुंबई (Mumbai) । इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक का फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। इस बायोपिक के लिए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) तक का नाम सामने आया था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Joothi Main Makkar) एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)के नाम पर मुहर लग गई है। वहीं जल्दी ही फिल्म का शूट भी शुरू किया जाएगा। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
रणबीर कपूर के नाम पर लगी मुहर!
दरअसल ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर का नाम सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए फाइनल हो गया है। वहीं जल्दी ही इसका शूट भी शुरू किया जाएगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बायोपिक का शूट शुरू करने से पहले रणबीर, कोलकाता जाएंगे। जहां वो ईडन गार्डन, कैब ऑफिस (CAB Office) और दादा (सौरव गांगुली) के घर भी जाएंगे। इसके बाद ही वो शूट शुरू करेंगे। लेकिन अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
फिल्म में होगा धोनी का भी पार्ट
कहा जा रहा है कि सौरव गांगुली की बायोपिक का एमएस धोनी के फैन्स भी मजा ले पाएंगे, क्योंकि इस में धोनी का किरदार भी रहेगा। हालांकि इस किरदार को कौन निभाएगा इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ये बात फैन्स के लिए जरूर एक्साइटिड करने वाली है। ईटाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर के अलावा अभी तक फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को भी फाइनल नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन्स से फ्री होकर रणबीर इस प्रोजेक्ट में जुट जाएंगे।
सौरव की पर्सनल लाइफ पर भी होगा फोकस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में सौरव की पर्सनल लाइफ पर भी फोकस किया जाएगा। बता दें कि 1983 के बाद गांगुली ही 2003 इंडियन क्रिकेट टीम को ICC वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में लेकर गए थे, हालांकि उस वक्त टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी, लेकिन तब तक दादा अपनी नई टीम बनाने में कामयाब रहे। सौरव की गिनती बेहतरीन इंडियन कैप्टन्स में होती है और कहा जाता है कि नए और युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया, जिस में वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और इरफान पठान जैसे खिलाड़ी शामिल रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved