• img-fluid

    Ranbir Kapoor और Alia Bhatt 17 अप्रैल को करेंगे शादी! इस जगह लेंगे सात फेरे

    April 04, 2022


    मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी कब होगी? नीतू कपूर अपनी बहू को कब ला रही हैं? क्या रणबीर और आलिया अप्रैल में शादी (Ranbir Kapoor Alia Bhatt April wedding) कर रहे हैं? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो काफी वक्त से हर किसी के मन में उठ रहे हैं।

    पपाराजी तक भी हाल ही नीतू कपूर (Neetu Kapoor) से रणबीर-आलिया की शादी को लेकर सवाल पूछते दिखे। लेकिन अब तक कुछ भी खुलकर सामने नहीं आया है। पिछले एक साल से ऐसी चर्चा थी कि रणबीर और आलिया अप्रैल 2022 के दूसरे हफ्ते में शादी करेंगे। जहां रणबीर के चाचा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने इसका खंडन किया है, वहीं कहा जा रहा है कि शादी दूसरे हफ्ते में ही होनी है।

    इतना ही नहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख भी सामने आ गई है। हमारे सहयोगी ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि रणबीर और आलिया की शादी की फाइनल तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन अभी जो स्थिति है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि दोनों 17 अप्रैल को सात फेरे लेंगे।

    इस कारण 17 अप्रैल को शादी करेंगे रणबीर-आलिया
    कपूर और भट्ट परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इतनी जल्दी शादी के पीछे की वजह भी बताई। सोर्स के मुताबिक, आलिया भट्ट के नाना एन राजदान बीमार हैं। वह बहुत ही नाजुक स्थिति में हैं और उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि वह आलिया और रणबीर की शादी होते हुए देखना चाहते हैं। सोर्स के मुताबिक, आलिया के नाना रणबीर कपूर को बहुत पसंद करते हैं।


    1-2 दिन आगे-पीछे हो सकती है डेट
    सोर्स के मुताबिक, मौजूदा स्थिति को देखते हुए शादी की तारीख 17 अप्रैल रखी गई है। लेकिन आलिया के नाना की तबीयत को देखते हुए वेडिंग डेट एक-दो दिन आगे पीछे हो सकती है। सोर्स ने बताया कि शादी का समारोह एकदम निजी होगा, जिसमें दोनों परिवारों के लोग शामिल होंगे। शादी ज्यादा से ज्यादा एक या दो दिन का फंक्शन होगा, जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल होंगे।

    आरके स्टूडियो साइट पर होगी शादी, सिर्फ परिवार के लोग होंगे शामिल
    बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी चेंबूर में आरके स्टूडियो साइट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt wedding venue) पर होगी। पहले ऐसी चर्चा थी कि शादी आरके हाउस में होगी, जहां पहले ऋषि कपूर-नीतू कपूर की शादी हुई थी। पर अब खबर है कि आलिया-रणबीर की शादी आरके स्टूडियो साइट पर होगी। हालांकि अभी कपल की तरफ से कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया है।

    सोर्स की मानें तो रणबीर और आलिया मिलकर देख रहे हैं कि किस तरह सभी रिश्तेदार उपलब्ध हो सकते हैं। शादी के लिए वही दिन तय किया जाएगा, जिस दिन सभी लोग मौजूद रह सकें। आलिया के नाना की इच्छा की खातिर शादी के तौर पर सिर्फ एक छोटा-सा फंक्शन रखा जाएगा। वहीं पहले ऐसी चर्चा थी कि शादी में करीब 400 मेहमान शामिल होंगे।

    रणधीर कपूर ने खारिज की अप्रैल में शादी की बात
    वहीं रणबीर कपूर के चाचा यानी करीना-करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने अप्रैल में शादी की बात को खारिज किया। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने कहा कि अगर उनके घर में शादी हो रही होती तो उन्हें कॉल करके जरूर बताया जाता। जबकि ऐसा नहीं है।

    Share:

    घर में विवाद होने के बाद संत नगर के कुए में युवक कूदा

    Mon Apr 4 , 2022
    रातभर की कोशिश के बाद आज सुबह लाश बाहर निकाली जा सकी-मृतक पुताई का काम करता था उज्जैन। कल रात 10 बजे संत नगर में रहने वाला युवक घरेलू विवाद होने के बाद क्षेत्र में स्थित कुए की जाली हटाकर उसमें कूद गया। कुए में पानी अधिक होने से उसकी मौत हो गई। रात में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved