img-fluid

दीपिका पादुकोण की पार्टी में पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

  • January 06, 2021

    बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण Deepika Padukone ने गत दिवस अपना 35वां जन्मदिन मनाया है। ऐसे अगर बॉलीबुड सेलिब्रिटी की पार्टी न हो तो हो ही नहीं सकता। यही वजह है कि शाम को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बर्थडे पार्टी में सितारों का जमावड़ा लगा रहा ।

    बता दें कि पार्टी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट दीपिका को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने और पार्टी का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले दिन में दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह को ब्रंच पर जाते देखा गया था। इस दौरान दीपिका ने ब्राउन कलर की ड्रेस पहन रखी थी और सनग्लास लगा रखा था। वहीं रणवीर सिंह ग्रे कलर के ट्रैकशूट में नजर आ रहे थे। दोनों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए मास्क भी लगा रखा था। हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह रणथम्भौर से न्यू ईयर ट्रिप से वापस लौटे हैं।

    हाल ही में दीपिका पादुकोण Deepika Padukone ने इंस्टाग्राम और ट्विटर से अपनी सभी तस्वीरें और पोस्ट हटा ली थीं। नए साल के पहले दिन उनके इस फैसले को लेकर फैन्स कई तरह के कयास लगा रहे थे। हालांकि पोस्ट्स को डिलीट करने के बाद दीपिका पादुकोण ने एक ऑडियो संदेश जारी कर फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी थीं।

    Share:

    ट्रंप ने दिया चीन को एक और झटका, आठ ऐप से लेनदेन पर लगाई रोक

    Wed Jan 6 , 2021
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) और चीन ( China) के बीच चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन को एक और बड़ा झटका दिया है। ट्रंप ने चीन की आठ सॉफ्टवेयर ऐप से लेनदेन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसमें वीचैट पे (Wechat pay) और जैक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved