मुंबई (Mumbai) आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जौहर (Alia Bhatt, Ranbir Kapoor, Karan Johar) और जूनियर एनटीआर (jr ntr) को मुंबई के रेस्टोरेंट के बाहर एक साथ स्पॉट किया गया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें ब्लैक टी-शर्ट और पैंट में रणबीर-जूनियर एनटीआर एक साथ एक बड़ी सी गाड़ी से उतरते हैं। पीछे से ऑफ़ शोल्डर वाइट ड्रेस में आलिया भट्ट एंट्री लेती हैं। इन बड़े स्टार्स को एक साथ देख फिल्मी जगत में इनके किसी नए प्रोजेक्ट के चर्चे तेज हो गए हैं। ऐसी खबरें हैं कि करण जौहर इन एक्टर्स के साथ एक बड़ी फिल्म प्लान कर रहे हैं।
View this post on Instagram
अलिया भट्ट, रणबीर कपूर जूनियर एनटीआर और करण जौहर को साथ देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर ब्रमास्त्र के देव के मिलने की बात कही है। यूजर ने लिखा है ‘जूनियर एनटीआर ही है ब्रह्मास्त्र का देव’, एक अन्य यूजर ने लिखा ‘आलिया-रणबीर खातिरदारी के लिए जूनियर एनटीआर को डिनर डेट पर ले गए हैं’। सुपरस्टार्स को साथ देख कर फैंस फिल्म में साथ काम करने की अटकलें लगा रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म जिगरा की शूटिंग में बिजी हैं। रणबीर कपूर के पास नितेश तिवारी की रामायण हैं। हाल में राम के किरदार में एक्टर की तस्वीरें लीक हुई हैं। वहीं जूनियर एनटीआर सुपर एक्शन फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन के साथ नज़र आने वाले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved